छिन्दवाड़ा – नैनपुर रेलवे ट्रैक पर इंजन ने इंस्पेक्शन ट्राली को रौंदा
सेक्शन इंजीनियर और गेंग मेन की घटनास्थल पर ही मौत ,तीन कर्मी घायल

छिन्दवाड़ा – छिन्दवाड़ा – नैनपुर रेलवे ट्रैक पर सोमवार को दोपहर करीब साढ़े चार बजे भौमा के निकट इन्द्रवादी में रेल इंजन और ट्रैक निरीक्षण ट्राली के टकरा जाने से एक अधिकारी और एक कर्मचारी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है यह हादसा रेलवे ट्रैक किलोमीटर नंबर 1175/10 पर हुआ है ट्राली में सेक्शन इंजीनियर रामसमुज यादव सहित पांच कर्मचारी सवार थे जो ट्रैक के निरीक्षण पर निकले थे इस दौरान भौमा के पास इन्द्रबाड़ी के मोड़ पर कब सामने से रेलवे इंजन आ गया पता ही नही चला और हादसा हो गया इस दौरान तीन कर्मचारी तत्काल ही जान बचाने ट्राली से कूद गए थे लेकिन सेक्शन इंजीनियर रामसमुज यादव और गेंग मेन ललन यादव ट्राली समेत इंजन की चपेट में आ गए अत्यधिक चोट लगने से घटना स्थल पर ही दोनो की मौत हो गई है दोनों के शरीर क्षत – विक्षत हो गए हैं ट्राली में सवार कर्मी जीतेन्द्र रजक ,हरि मार्को और राज बहादुर को कूदने के बाद भारी चोट आई है जिन्हें उपचार के लिए सिवनी के अस्पताल ले जाया गया है घटना की सूचना के बाद रेलवे सहित कान्हीवाड़ा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं
गौरतलब है कि छिन्दवाड़ा – नैनपुर रेलवे ट्रैक का कार्य तीव्र गति से पुरा करने के लिए ट्रैक पर विद्युतीकरण सहित ट्रैक के अन्य कार्य चल रहे हैं वही इंजन रन कराकर भी ट्रैक का निरीक्षण किया जा रहा है रेलवे सेक्शन के अधिकारी भी यहां रेलवे ट्राली से ट्रैक के एक -एक पॉइंट का निरीक्षण कर रहे है सोमवार को रेलवे ट्रैक पर ट्राली से निकले अधिकारियों को क्या मालूम था कि रेलवे का इंजन ही उनकी मौत का कारण बन जाएगा रेलवे ने हादसे को लेकर जांच बैठा दी है इंजन और ट्राली इंस्पेक्शन टाइमिंग शेड्यूल की भी जांच की जा रही है कि दोनों एक ही समय एक ही ट्रैक पर कैसे आए ?