छिन्दवाड़ा के गांवो में शराब के अड्डे : आबकारी ने मारी रेड, सोमाढाना और गंगई में मिला 13 हजार किलो महुआ का भंडार
9 प्रकरण कायम कर दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
छिन्दवाड़ा के गांवो में देशी शराब के अवैध अड्डे चल रहे थे। लोकसभा चुनाव को लेकर अवैध शराब के कारोबार की खबर पर जब आबकारी विभाग की टीम ने शहर से लगे गांव सोमाढाना और गंगई में रेड मारी तो यहां तेरह हजार किलो महुआ सहित एक सौ सत्तर लीटर हाथ भट्टी शारब और बीस पाव प्लेन जप्त की गई है। टीम ने यहां अवैध कारोबार से जुड़े दो आरोपियों को गिरफ़्तार भी किया है।
जिला आबकारी अधिकारी अजीत एक्का ने बताया कि अवैध शराब बनाने की खबर पर आबकारी की गठित टीम ने सोमाढाना के अड्डों पर छापा मार कार्रवाई कर सैंकड़ों बोरियों में मिला करीब 13 हजार किलो महुआ बरामद किया है। इसके साथ ही इसी गांव मे हाथ भट्टी से बनी शराब से भरी कुप्पियाँ भी बरामद की गई है। टीम को सोमाढाना के बाद गंगई गांव में नदी के डैम के किनारे भी शराब की भट्टियाँ मिली जिन्हें तत्काल नष्ट कर दिया गया है। यहां भी महुआ जमीन में गड़ाकर रखा गया था।दोनो गांव से दो आरोपी राजू धुर्वे के कब्जे से बीस पाव देशी मदिरा और सुमरबती सरयाम के कब्जे से दस लीटर शराब जप्त कर प्रकरण दर्ज किया गया है। रेड में मिला महुआ और शराब को नष्ट कर दिया गया है। रेड की कार्रवाई में प्रकरण क़ायम किए गए।
कार्रवाई के दौरान एडीईओ केसी चौहान, भारती गौड़, उपनिरीक्षक अर्चना घोरमारे, आकाश मेश्राम और जीत सिंह धुर्वे, सचिन श्रीवास्तव सहित अन्य आबकारी कर्मी उपस्थित थे। टीम को सर्चिंग कर लगातार कार्रवाई के आदेश है। टीम ने मौके पर मिली शराब बनाने की भट्टियों को नष्ट कर ना केवल बनी शराब जब्त की है बल्कि बड़ी मात्रा में महुआ बरामद करने के साथ ही शराब बनाने के बर्तन भी जब्त किए हैं।