स्वास्थ्य, परिवार नही देखा छिन्दवाड़ा को समर्पित किया है अपना जीवन, आखरी सांस तक करूंगा छिन्दवाड़ा की सेवा- कमलनाथ
कमलनाथ - नकुलनाथ दिन में गांव शाम को शहर में कर रहे जनसभाएं
♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
छिन्दवाड़ा में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ स्वयं ही प्रचार का मोर्चा संभाल रहे हैं। यहां कांग्रेस से कोई प्रदेश या देश का नेता नही आता है। दोनो नेता संसदीय क्षेत्र के गांवो से लेकर शहरों क्षेत्रों में लगातार दस्तक दे रहे हैं। दिन में वे गांवो में जनसभा करते हैं और शाम को लौटकर शहर में नुक्कड़ सभाएं लेते हैं। शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शाम को छिन्दवाड़ा सिटी के उंटखाना, गुलाबरा और राजपाल चौक में सभा कर शहरवासियों से मुखातिब हुए।
नुक्कड़ सभाओं में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि मैंने समाज के हर वर्ग के साथ न्याय किया है। चाहे वह किसान हो, युवा हो या फिर समाज के अन्य कोई भी वर्ग हो। विकास के कार्यों में कभी भेदभाव नहीं किया। शहर की चौड़ी सड़कों से लेकर चमचमाते हुये चौक-चौराहें भी इस बात के गवाह है कि मैंने छिन्दवाड़ा के विकास की खातिर अपनी जवानी समर्पित कर दी। अपना स्वास्थ्य नहीं देखा और परिवार भी नहीं देखा। आज इस मंच से पुन: कह रहा हूं कि अपनी आखिरी सांस तक छिन्दवाड़ा की सेवा करता रहूंगा।
पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने कहा कि अभी भी छिन्दवाड़ा के लिये बहुत कुछ करना शेष है। जिसे हम मिलकर पूरा करेंगे। मुझे सबसे बड़ी चिंता उन नौजवानों की है जिनके माता-पिता ने अपनी पूंजी खर्च कर इस उम्मी से पढ़ाया कि वे रोजगार से जुड़ेंगे, नौकरी पा सकेंगे किन्तु सरकार की गलत नीतियों के चलते युवा बेरोजगार भटक रहे हैं। भाजपा के लोग आकर बहुत कुछ कहेंगे परन्तु सच्चाई तो आप सभी के सामने हैं। उन्होंने कहा था 450 में सिलेण्डर देंगे आज तक नहीं दिया। इसीलिये मैं कहता हूं सत्य और असत्य सबकुछ आपके सामने हैं। शहर की आंतरिक सड़कों से लेकर ग्रामीण सड़कों तक, स्कूल से लेकर कॉलेज तक और मेडिकल कॉलेज से लेकर विकासखण्ड स्तर पर अस्पताल तक सबकुछ आप लोगों के सामने हैं। मैंने कभी घोषणा नहीं की केवल काम किये और जो किया निष्पक्ष किया है।
it
छिन्दवाड़ा के भविष्य और विकास का चुनाव – नकुलनाथ
सांसद नकुलनाथ ने छिन्दवाड़ा नगर के वार्ड क्रमांक 7, 11, 13 और 14 में नुक्कड़ सभा की । उन्होंने कहा कि यह चुनाव छिन्दवाड़ा के भविष्य और विकास का चुनाव है। छिन्दवाड़ा को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और मैंने सपना देखा था कि छिन्दवाड़ा मेडिकल का हब बनें इसीलिये हमने चौदह सौ करोड़ रुपये की राशि मेडिकल कॉलेज के लिये स्वीकृत की, किन्तु सत्ता में आते ही भाजपा ने इस राशि में कटौती कर उसे आधा कर दिया है। यनिवर्सिटी, एग्रीकल्चर, हॉर्टिकल्चर कालेज बनने नही दिया है। विकास के अनेक कार्य आपकी आंखों के सामने हुये हैं। , ग्रामीण सड़कों से लेकर नेशनल हाईवे तक आप सभी के सहयोग व आशीर्वाद से ही बने हैं। आगे भी विकास के होते रहेंगे। यह लोकसभा चुनाव छिन्दवाड़ा के भविष्य और विकास का चुनाव है। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे, प्रदेश उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी, नगर कमेटी अध्यक्ष पप्पू यादव सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के नागरिक मौजूद थे।