कोरोना को लेकर छिन्दवाड़ा में अलर्ट पर प्रशासन
ए डी एम और एस डी एम ने किया मेडिकल कालेज का निरीक्षण

छिन्दवाड़ा- चीन में कोरोना रिटर्न के बाद भारत मे हाई अलर्ट है केंद्र और राज्य सरकार ने इसको लेकर एडवाइजरी जारी की है छिन्दवाड़ा भी कोरोना की पिछ्ली तीन लहरों के भयानक मंजर का गवाह है उस समय सरकारी रिकार्ड में भले ही 120 मौत ही दर्ज हो पर यह कोरोना तीन हजार से ज्यादा लोगो की जिंदगी निगल गया था कोरोना को एक बार फिर सियासत का विषय बनाया जा रहा है पर सियासत किसी की जिंदगी की गारंटी लेती है ना जाने वाले को लौटा सकती है छिन्दवाड़ा का शायद ही कोई नागरिक होगा जिसे कोविड काल की पीड़ा का अहसास ना हो चाहे वह लॉक डाउन हो या अस्पतालों का मंजर या फिर मास्क और सेनेटाइजर इसलिए आप सावधान रहें सतर्क रहें क्योंकि सावधानी ही सुरक्षा है
छिन्दवाड़ा में सरकार की एडवाइजरी के चलते अधिकारियों ने शनिवार को मेडिकल कालेज का दौरा किया है यहाँ अधिकारियों ने कोरोना टेस्टिंग लेब ,ऑक्सीजन की उपलब्धता के साथ ही जीवन रक्षक दवाओं के स्टॉक की जानकारी ली है कलेक्टर शीतला पटले के आदेश पर ए डी एम ओ पी सनोडिया और एस डी एम अतुल सिंह मेडिकल कालेज पहुंचे थे उन्होंने कोविड की संभावित लहर के दृष्टिगत बचाव की तैयारियों को जायजा लिया उनके साथ मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ रामटेके मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और सिविल सर्जन भी मौजूद थे अधिकारियों ने मेडिकल कालेज में पीएम केयर फण्ड से बने ओक्सीजन प्लांट का ट्रायल भी देखा वार्डों का भी निरीक्षण किया, ट्रीटमेंट व्यवस्था देखी और दवाइयों की उपलब्धता के संबंध में भी चर्चा की है