छात्रावासअधीक्षक के खिलाफ छात्राओं ने खोला मोर्चा
जांच करने पहुंचे सहायक आयुक्त ने अधीक्षिका को हटाया
मनमानी की पार कर दी थी हदे
विभागीय जांच के भी दिए आदेश
छिन्दवाड़ा-
छिन्दवाड़ा जिला मुख्यालय स्थित आदिवासी शिक्षा कन्या परिसर के पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास की अधिक्षका को मनमानी करना भारी पड़ गया है छात्राओं ने छात्रावास में चल रही अधीक्षिका कारनामे सीधे आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त सत्येंद्र मरकाम के सामने ही रख दिए
दरअसल छात्रावास की शिकायत मिलने पर सहायक आयुक्त सीधे स्वयं ही जांच करने छात्रावास पहुंच गए थे यहाँ उन्होंने जो देखा और जो छात्राओं ने बताया तो फिर उन्होंने अधीक्षिका प्रीति स्वामी से तत्काल ही छात्रावास का वापस ले लिया और नई अधीक्षिका नियुक्त कर दी है उन्होंने मण्डल संयोजक रवि कनोजिया को विभागीय कार्यवाही के लिए रिपोर्ट तैयार करने के आदेश दिए हैं
कम ना थी शिकायत
छात्रावास में शिकायते कम ना थी शासन से भोजन का पर्याप्त बजट मिलने कद बावजूद भोजन का स्तर ठीक नही था इसके चलते तो दो दिनों से छात्राओं ने भोजन का ही बहिष्कार कर दिया था छात्राओं ने बताया कि अधीक्षिका छात्राओं को डर दवाब दहशत में रखती थी जो छात्रा शिकायत करती थी उसे परिसर के ही दूसरे छात्रावास में शिफ्ट करवाने की धमकी देती थी सहायक आयुक्त के पहुचने पर छात्राओं ने खुलकर अपनी बातें रखी जिसके बाद उन्होंने तत्काल ही फैसला लेकर अधीक्षिका से छात्रावास का प्रभार लेकर अनसूचित छात्रावास की अधीक्षिका सुनंदा गोरखेड़े को दिया है
कलेक्ट्रेट भी आई थी छात्राएं..
छात्रावास में करीब 100 छात्राए रहती है जो उच्च शिक्षा के लिए शहर के ही सरकारी कालेज में पढाई करती है छात्राए इतनी परेशान हो चुकी थी कि अपनी परेशानी बताने कलेक्ट्रेट भी आई थी