छिन्दवाड़ा रिंग रोड पर भीषण सड़क हादसा : महाराष्ट्र के तीन युवकों की दर्दनाक मौत, हाइवा से टकराकर खाई में गिरी पिकउप
गौ - वंश तस्करी के फेर में चली गई जान, वाहन में भरे 11 गौ - वंश की भी मौत
♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
छिन्दवाड़ा रिंग रोड पर हाइवा – पिकउप की भिड़ंत में महाराष्ट्र के तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है। तीनो युवक महाराष्ट्र के अमरावती और अकोला के निवासी थे। ये युवक पिकउप में गौ – वंश भरकर नरसिंहपुर से महाराष्ट्र ले जा रहे थे कि उनका तेज रफ्तार वाहन मार्ग में काराबोह के पास सोमाढाना – मानेगांव के बीच सामने से आ रहे हाइवा से टकरा गया। टक्कर इतनी भयाक्रांत थी कि वाहन चकनाचूर हो गया और सड़क से नीचे करीब 20 फिट गहरी खाई में गिर गया। गौ – वंश तस्करी के फेर में तीनों युवकों को अपनी जान गवाना पड़ गया है। सुबह – सुबह वे तस्करी के चक्कर मे वाहन से तेज गति से भाग रहे थे।
घटना शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे की है। इस दौरान उन्हें तत्काल कोई मदद भी उपलब्ध नही हो पाई। तीनो युवकों ने पिकउप में ही दम तोड़ दिया। पिकउप में 11 गौ – वंश भरे थे। घटना में गौ- वंश की भी मौत हो गई है। घटना की खबर पुलिस को लगी तब देहात थाना के प्रभारी जी एस उइके स्टाफ सहित मौके पर पहुंचे तो नजारा देखकर दंग रह गए। मौके पर हाइवा चकनाचूर था और पिकउप वाहन के परखच्चे उड़ चुके थे। वाहन खाई में गिरा पड़ा था। यहाँ – वहां मृत गौ – वंश पड़ा था। पिकउप वाहन में झांका तो तीन युवक मृत अवस्था मे थे।। उनके शव वाहन में फंसे थे।
पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद तीनों युवकों के शव वाहन से बाहर निकाले और पोस्ट मार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। थाना प्रभारी जी एस उइके ने घटना में मृत एक युवक के मोबाइल से सिम निकालकर सिम में स्टोर नंबर पर फोन कर मृतक का पता किया तब जानकारी लगी कि तीनों मृतक महाराष्ट्र के अमरावती और अकोला के है।
थाना प्रभारी जी एस उइके ने बताया कि शुक्रवार की सुबह करीब पांच बजे की यह घटना है। छिन्दवाड़ा रिंग रोड पर काराबोह के पास हाइवा क्रमांक सी जी 04 – एल एच 9748 और पिकउप क्रमांक एम एच -1536 के बीच भीषण भिड़ंत में पिकउप सवार तीन युवक शमीद पिता हफीज खान,27 वर्ष, मोहसिन पिता नजीर 34 वर्ष निवासी अमरावती, तनवीर पिता खड़ूउद्दीन 26 वर्ष निवासी अकोला महाराष्ट्र की मौत हो गई है। घटना में हाइवा ड्राइवर पुरुषोत्तम कोचे की हालत गंभीर है। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। घटना में पिकउप में भरे 11 गौ – वंश को भी मौत हो गई है। पुलिस घटना की विवेचना कर रही है।