छिन्दवाड़ा – कांग्रेस से सौदा कर गोंडवाना के एक नेता ने आदिवासी समाज को धोखा दिया था समाज से गद्दारी की थी बस इतना कहना था मंच संचालक का और कार्यकर्ताओ ने मंच पर उपस्थित उस नेता की जमकर पिटाई की और कार्यक्रम से खदेड़ दिया
मामला छिन्दवाड़ा में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का है अब फिर चुनावी मौसम आ रहा है तो गोंडवाना भी सक्रिय हो रही है मंगलवार की शाम तामिया के इटावा गांव में आदिवासी समाज का सम्मेलन था सम्मेलन में बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग जुटे थे जिसमें यह मंथन हो रहा था कि छिन्दवाड़ा में किस तरह आदिवासियों का केवल वोट बैंक की तरह इस्तेमाल होता है किन्तु समाज का भला होता नही है और समाज के जो लोग नेता बन जाते हैं वे भी समाज को भूल जाते हैं ऐसे लोगों को अब समाज सबक सिखाएगा कुछ ऐसी बातों के बीच जिक्र पिछले विधान सभा चुनाव का आया तो मंच संचालक ने कहा कि पिछले चुनाव में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने सतीश नागवंशी को छिन्दवाड़ा विधान सभा क्षेत्र में उम्मीदवार बनाया था किंतु उन्होंने कांग्रेस से सौदेबाजी की और गोंडवाना की उम्मीदवारी ही समाप्त कर दी यह समाज के साथ धोखा है समाज के साथ गद्दारी है फिर क्या था वहां मौजूद आदिवासी युवा यह बात सुनकर आक्रोशित हो गए और मंच पर बैठे सतीश नागवंशी पर भड़क गए युवाओ ने उन्हें मंच से उठाया और मंच पर ही पिटाई करने के बाद कार्यक्रम से खदेड़ दिया सतीश नाशवंशी वर्तमान में गोंडवाना युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री है छिन्दवाड़ा में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी आदिवासी समाज के संगठन से ज्यादा आगे नही बढ़ पा रही है अपनी दम पर वह कांग्रेस – भाजपा से मुकाबला नही कर पाती है किन्तु जिले के आदिवासी क्षेत्रों में वोट काटकर कांग्रेस – भाजपा के हार -जीत के समीकरण को प्रभावित जरूर करती है तामिया के गाँव में हुए इस सम्मेलन के मामले का वीडियो भी मंच पर नेताजी की पिटाई के नाम पर जमकर वायरल है