
♦ छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
जिनवाणी ग्रंथ का स्थापना दिवस श्रुत पंचमी महोत्सव सकल जैन समाज के साथ जिनवाणी तत्वरसिक दिगम्बर जैन मुमुक्षु मण्डल और अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन बुधवार 24 मई को मनाएगा। इस अवसर पर गोलगंज स्थित जैन मंदिर में विविध आयोजन होंगे।
फेडरेशन सचिव दीपकराज जैन ने बताया कि श्रुत पंचमी महोत्सव का शुभारंभ गोल गंज स्थित आदिनाथ दिगम्बर जिनालय में प्रातः 06.45 बजे जिनबिंम्ब प्रक्षालन के साथ होगा। 7 बजे से सकल जिनवाणी तत्वरसिक जैन समाज जिनेन्द्र पूजन के जिनवाणी की विशेष पूजन कर उन्हें लिपिवद्ध करने वाले समस्त दिगम्बर जैन महामुनिराजों का गुणगान करेगा । संध्या 7 बजे से स्वाध्याय भवन में वीतराग विज्ञान पाठशाला के विद्यार्थी साहित्यिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। मण्डल के मंत्री अशोक वैभव ने बताया कि श्रुत पंचमी पर प्रातः 08.15 बजे मॉं जिनवाणी का चल समारोह निकाला जावेगा। जिसका शुभारंभ आदिनाथ जिनालय गोलगंज से होगा जो गोल गंज, मेन रोड, बड़ा जैन मंदिर चूना गली से छोटी बाजार तारण तरण चैत्यालय होते हुए मेन रोड, छापाखाना, पहाड़े मेडिकल के सामने से बुधवारी बाजार होते हुए वापस गोल गंज पहुंचेगा जहां जिनवाणी माता को विराजमान कर सामूहिक भक्ति कर क्षमापना किया जावेगा। सकल जैन समाज के शांतिकुमार पाटनी, विजय कौशल, रमेश सिंघई, डॉ. के. सी. जैन, चुन्नू भैया, महेंद्र जैन, प्रमोद पाटनी, विमल जैन, प्रमोद जैन, सुरेंद्र जैन, रमेश जैन, अनिल जैन, जिनेन्द्र जैन ने समारोह में उपस्थिति की अपील बंधुओ से की है।
वीतराग पाठशाला की वर्षा पाटनी एवं आर्या जैन ने बताया कि महोत्सव के अवसर पर वीतराग विज्ञान पाठशाला में चित्र कला प्रतियोगिता होगी जिसका विषय ध्यान सूत्रों के साथ जिन सूत्रों को लिपि बद्ध करना रखा गया है। विद्यार्थियों के बनाए गए चित्रों की प्रदर्शनी आदिनाथ जिनालय गोल गंज के स्वाध्याय भवन में लगेगी। प्रदर्शनी का शुभारंभ प्रातः 10 बजे बाल ब्रह्मचारणी डॉ. आरती जैन के हस्ते किया जाएगा। इसके साथ ही सर्वोदय अहिंसा एवं युवा फैडरेशन द्वारा ग्रीष्मकाल में पक्षियों के जलपान के लिए जलपात्रों का वितरण भी किया जावेगा।