छिन्दवाड़ा लोकसभा : लगातार गांवो में दस्तक दे रहे सांसद नकुलनाथ ,महंगाई को बनाया मुद्दा, कहा भाजपा ने लगाया विकास में अड़ंगा
जिले के विकास और 45 साल के संबंधों की दी दुहाई
♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
सांसद नकुलनाथ संसदीय क्षेत्र के गांवो का लगातार दौरा कर रहे हैं। इस दौरान रोड शो, जनसभा के साथ ही आमजनो से मुलाकात का सिलसिला चल रहा है। सोमवार को उन्होंने पांढुर्ना विधानसभा के गोविंदवारी और रजाड़ा में जनसभा की। उन्होंने जनसभा में महंगाई को बड़े मुद्दे के रूप में पेश करते हुए कहा कि महंगाई ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं। रोजमर्रा की सामग्री भी अब आम आदमी की पहुंच से बाहर होती जा रही है। चुनाव आते ही भाजपा सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर दो रुपये और रसोई गैस के दाम 100 रुपये कम कर दिए हैं। चुनाव बाद सरकार फिर दाम बड़ा देगी। उन्होंने कहा कि यह कदम इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं कि क्या इनकी कीमतें भी चार सौ पार जाने वाली हैं।
सांसद नकुलनाथ ने कहा कि स्वतंत्रता के पूर्व राजा-महाराजा अंग्रेजों को टैक्स देते थे और उनसे संधियां कर रहे थे तब भी कांग्रेस अकेले अंग्रेजों से लड़ी और देश को आजाद कराया। आज हमारी लड़ाई भाजपा की जनविरोधी, विकास विरोधी एवं युवा विरोधी नीतियों से हैं। विगत 20 वर्षों से मप्र और 10 वर्ष से केन्द्र में भाजपा की सरकार है। फिर भी इन्होंने हमारे छिन्दवाड़ा के लिये विकास की एक योजना नहीं दी, उल्टे जारी कार्यों में रूकावटें खूब डाली।हमने छिन्दवाड़ा में विकास विरोधी भाजपाई मानष्किता को हावी नहीं होने दिया और सभी कार्यों को पूर्ण कराने के प्रयास निरंतर जारी रखे जिसके परिणाम आज आप सभी के सामने हैं। अन्य जिलों की तुलना में छिन्दवाड़ा विकास के पथ पर लगातार अग्रसर है।
छिन्दवाड़ा महानगरों की तर्ज पर विकसित हो रहा है यह आगे भी जारी रहेगा। ये मेरा आपसे वादा है। बुजुर्ग गवाह है कि पिछले 44 वर्षों में पूर्व मुख्यमंत्री श् कमलनाथ ने जिले का हर स्तर पर विकास किया है। जिन पक्की सड़कों पर चलते हुये भाजपा के लोग आपके गांव तक वोट मांगने आते हैं वह सड़क भी श्री कमलनाथ ने ही बनवाई हैं। अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, स्कूल, कॉलेज, स्किल सेन्टर एवं जलाशयों का निर्माण कराकर जिले की जनता को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया है। विकास की इस यात्रा को रफ्तार से आगे बढ़ाया है।उन्होंने कहा कि सिंचाई और पेयजल में सहायक बना सारोठ जलाशय पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बनवाया है। आज सारोठ जलाशय चालीस गांव सहित अन्य गांवों में पेयजल के साथ ही नहरों से सिंचाई के लिए खेतों को पानी दे रहा है। हमे जिले के हर घर, हर सदस्य की चिंता है। आप से हमारे राजनीतिक नहीं बल्कि पारिवारिक सम्बंध है।
अब क्या डीजल-पेट्रोल होगा चार सौ पार ?
सांसद नकुलनाथ ने जनसभाओं कहा कि क्या अबकी बार डीजल- पेट्रोल चार सौ पार होगा। उन्होंने कहा कि तुअर की दाल आम आदमी की दाल नहीं रही। अन्य खाद्य सामग्री भी अत्याधिक महंगी हो चुकी है। उज्लवला योजना तो केवल नाम की रह गई है इसका लाभ तो गांव के किसी घर को नहीं मिल रहा है केवल भाजपा के लोग फायदा उठा रहे हैं।यह योजना भाजपा के लिये प्रचार का माध्यम बनकर रह गई है। भाजपा अफवाहें फैलाने में बड़ी माहिर है। आप सावधान रहें, सजग रहें और अपने जिले व युवा पीढ़ी का भविष्य सुरक्षित रखने पुनः मुझे सेवा का अवसर दे। सांसद नकुलनाथ मंगलवार को पांढुर्ना सौसर के बोरगांव पीपलपानी पालामऊ और जामई विधानसभा के कटकुही , भालेआम में सभा करेंगे।
अतिवृष्टि से क्षति का किसानों के लिए मांगा मुआवजा..
सांसद नकुलनाथ ने जिले में हुई अतिवृष्टि से क्षति पर किसानों के लिए मुआवजा मांगा है। उन्होंने कहा कि छिन्दवाड़ा एवं पांढुर्ना जिले में आंधी तूफान के साथ हुई ओलावृष्टि एवं अतिवृष्टि से अन्नदाता की फसलें तबाह हुई है। दाने वाली फसलों के साथ ही फल एवं सब्जी वाली फसलों को ओलावृष्टि से भारी क्षति पहुंची हैं। गेहूं, चना, मटर सहित अन्य सब्जी व फल वाली फसलों को भारी नकुसान हुआ है। गत माह दिनों भी क्षेत्र में इसी तरह की परिस्थितियां निर्मित हुई थी जिससे अन्नदाताओं को बड़ी क्षति का सामना करना पड़ा है।
विगत 20 वर्षों से किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य प्राप्त नहीं हो रहा है, जबकि कृषि आधारित सम्पूर्ण सामग्रियों के दाम दोगुने हो चुके हैं ऐसे में किसानों की लागत दोगुनी हो गई और उपज पर मूल्य दिन पर दिन कम हो रहे हैं, जबकि देश और प्रदेश की आधी जनसंख्या रोजगार के लिये कृषि क्षेत्र पर निर्भर है। इसीलिये किसानों को आर्थिक रूप से सहयोग प्रदान करने की नितांत आवश्यकता है। जिले के किसानों को हुई क्षति का अविलम्ब मुआवजा दिये जाने की मांग प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री डॉ. मोहन यादव से की है। सांसद श्री नाथ ने कहा कि किसानों को प्राथमिकता के आधार पर मुआवजा दिया जो ताकि वे अपने कृषि व घर-परिवार से जुड़ी जरूरतों को पूरा कर सकें।
26 को नामांकन, 27 मार्च को नकुलनाथ की रैली ..
छिन्दवाड़ा लोकसभा के लिए सांसद नकुलनाथ 26 मार्च को नामांकन दाखिल करेंगे। 27 मार्च को जिला मुख्यालय में उनकी नांमाकन रैली होगी। जानकारी के अनुसार नामांकन रैली श्याम टाकीज श्री राम मंदिर से निकाली जाएगी और समापन पर मानसरोवर काम्प्लेक्स बस स्टैंड में जनसभा होगी। रैली श्याम टाकीज से तिलक मार्केट, छोटा तालाब, छोटी बाजार, मेन रोड गोलगंज, इतवारी फव्वारा चौक होते हुए मानसरोवर काम्प्लेक्स में पहुंचेगी जहां जनसभा होगी।
नामांकन रैली और जमसभा में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, सांसद नकुलनाथ , पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना,प्रदेश उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी, जिला कमेटी के अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे ,विधायक नीलेश उईके, सुनील उईके, चौधरी सुजीत सिंह, सोहन वाल्मिक, कमलेश शाह, विजय चौरे सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता संगठन पदाधिकारी और आमजन शामिल होंगे।