नई सोच – नया छिन्दवाड़ा : एक हो या एक हजार करोड़ मैं लाऊंगा बजट,कैलाश विजयवर्गीय बोले छिन्दवाड़ा को लूंगा गोद
नितिन गडकरी ने बदला नागपुर का नक्शा, कमलनाथ भी थे नेशनल हाइवे मंत्री
♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश
मै आपसे वादा करता हूँ बंटी विवेक साहू यहां से जीत कर जायेंगे तो मै छिंदवाड़ा को गोद ले लूंगा। फिर छिंदवाड़ा के विकास के लिए एक हो या एक हज़ार करोड़ की आवश्यकता मै केंद्र और प्रदेश सरकार से लेकर आऊंगा। रोटरी क्लब के कार्यक्रम में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने यह बड़ी बात कही है। क्लब ने ” नई सोच – नया छिन्दवाड़ा” के नाम से शहर के नागपुर रोड स्थित होटल जे पी इन मे कार्यक्रम का यह आयोजन किया था। कार्यक्रम में शहर के प्रबुद्धजनों को आमंत्रित किया गया था। शहर के विकास को लेकर कार्यक्रम में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने खुलकर बात की।
छिन्दवाड़ा को लेकर उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के किसी जिले में यदि सबसे धैर्यवान लोग कही है तो वह छिन्दवाड़ा है और धैर्य धरने से विकास नही होता है।पिछले 10 सालों में नागपुर में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर का जो विकास किया है वह आपके सामने है। नितिन गडकरी भी उसी विभाग के मंत्री है जिस विभाग के मंत्री कांग्रेस शासन काल मे कमलनाथ रहे हैं। कमलनाथ ने क्या किया है यह सब आपके सामने है। नितिन गडकरी केंद्र सरकार में नेशनल हाइवे मंत्री है और कांग्रेस शासन काल मे कमलनाथ भी नेशनल हाइवे मंत्री थे।
उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा में वो सब कुछ है, जो विकास के लिए आवश्यक है। छिंदवाड़ा में वन, खदानें पर्यटन कृषि सहित अनेक संभावनाओ सहित सब कुछ है। यहाँ बिजली, लेबर, जमीन सब सस्ती है, लेकिन काम करने का काम जनप्रतिनिधि का होता है। हमें भी शहर के विकास के लिए आवाज उठाना चाहिए, क्यूंकि बच्चा जब तक रोता नहीं माँ भी दूध नहीं पिलाती है।कार्यक्रम में इंदौर की विकास यात्रा के बारे में उन्होंने बताया कि कैसे 40 साल पहले इस शहर की विकास यात्रा शुरू हुई थी जब वे यहां के महापौर चुने गए थे और अब तक सात बार विधायक बन चुके हैं।
नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि छिंदवाड़ा में बहुत संभावना है, बस उसे एक्सप्लोर करने की जरुरत है। शहर में जरूरते बहुत है, लेकिन सबसे पहले शहर कि “इच्छा शक्ति” होना चाहिए। लोकतंत्र में जनता को “जनप्रतिनिधि” का हाथ पकड़ काम कराने की शक्ति होनी चाहिए, तब शहर का विकास होता है। बहुत ज्यादा धैर्यशील शहर विकास नहीं कर सकता है। आने वाले दिनों में हम साथ बैठकर छिंदवाड़ा के विकास का “रोडमैप”बनाएंगे और छिंदवाड़ा को विकसित छिंदवाड़ा बनाएंगे।
सम्मलेन में रोटरी क्लब ने छिंदवाड़ा को “मिनी इंदौर” बनाने की मांग रखी थी। तब उन्होंने कहा कि मै आपसे वादा करता हूँ बंटी विवेक साहू यहां से जीत कर जायेंगे तो मै छिंदवाड़ा को गोद ले लूंगा। फिर छिंदवाड़ा के विकास के लिए एक हो या एक हज़ार करोड़ की आवश्यकता मै केंद्र और प्रदेश सरकार से लेकर आऊंगा।
इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी डॉ.महेंद्र सिंह भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव , प्रदेश प्रवक्ता अजय धवले रोटरी क्लब अध्यक्ष अभय दुग्गड, सचिव विनीत पाटोदी, सीनियर मेंबर अनिल गुप्ता, सीए राजेश साहू, संदीप चंदेल सहित बड़ी संख्या में युवा और शहर के वरिष्ठजन उपस्थित थे।