छिन्दवाड़ा- छिन्दवाड़ा में सड़क दुर्घटनाओं का ग्राफ बढ़ते जा रहा है साल के आखिरी दिन एक पिकअप वाहन बिछुआ के दो युवकों के लिए काल बन गया टक्कर के बाद दोनों युवक की जान चली गई है
जानकारी के अनुसार शनिवार को दोपहर करीब एक बजे यह हादसा बिछुआ – चौरिया पठार मार्ग पर हुआ है बिछुआ के दो युवक बनडू और सुम्मंन बाइक से चौरिया पठार गांव जा रहे थे कि मार्ग पर सामने से तेज गति से आ रहे पिकअप वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए घटना स्थल पर ही सुम्मंन की मौत हो गई थी दूसरे घायल वनडू को ग्रामीणों ने उपचार के लिए छिन्दवाड़ा जिला चिकित्सालय लाया था जहाँ उसने भी दम तोड़ दिया है
घटना की खबर पर बिछुआ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की है थाना प्रभारी पूर्वा चौरसिया ने बताया कि टक्कर मारने के बाद पिकअप वाहन चालक वाहन सहित फरार है जिसकी तलाश की जा रही है घटना में एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है दूसरे घायल युवक को जिला चिकित्सालय छिन्दवाड़ा रेफर किया गया था पुलिस ने अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है