
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का फूंका पुतला ,जमकर की नारेबाजी ,चढ़ रहा सियासी पारा
छिन्दवाड़ा – छिन्दवाड़ा के चार फाटक क्षेत्र में पांच साल की मासूम से रेप की घटना बड़ा सियासी मुद्दा बन गई है शनिवार को इस मुद्दे पर महिला कांग्रेस ने फव्वारा चौक पर प्रदेश सरकार के खिलाफ आंदोलन किया इस दौरान मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई और जब उनका पुतला फूंककर घसीटा जाने लगा तब पुलिस ने वाटर कैनन से पानी की बौछार कर आंदोलन कारियो को खदेड़ने का प्रयास किया किन्तु यह आंदोलन तितर – बितर होने की जगह और उग्र हो गया इस बीच कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प भी हो गई आंदोलन में झड़प के दौरान महिला कांग्रेस अध्यक्ष किरण चौधरी ,युवक कांग्रेस अध्यक्ष एकलव्य अहके ,प्रभारी प्रबल सक्सेना ,एन एस यू आई अध्यक्ष अजय ठाकुर सहित अन्य कार्यकर्ता घायल हो गए
पुलिस के दमन का पुरजोर विरोध करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ भी जमकर नारे लगाए महिला कांग्रेस की अध्यक्ष किरण चौधरी ने कहा कि पुलिस आरोपियों को बचा रही है दो आरोपी है लेकिन एक आरोपी पर धारा 376 नही लगाई गई है उन्होंने कहा कि छिन्दवाड़ा की शांति और कानून व्यवस्था अराजक हो चुकी है दो बार न्याय के लिए कलेक्टरेट आने वाला नरसला गांव का किसान नरेश पवार भी आत्महत्या कर लेता है लेकिन उसे न्याय नही मिलता है भाजपा के नेता इस मुद्दे बात नही करेंगे घटना के बाद भाजपा की महिला राज्य सभा सदस्य कविता पाटीदार छिन्दवाड़ा आई थी लेकिन मासूम के साथ रेप के मामले में उनका भी मुँह नही खुला कि मासूम को न्याय मिल सके पुलिस पांच दिनों तक मामले को छिपाए रखती है ताकि आरोपियों को बचाया जा सके युवक कांग्रेस के जिला प्रभारी प्रबल सक्सेना ने कहा कि भाजपा की यह सरकार जिले में एस पी तक नियुक्त नही कर पा रही है जिला प्रभारी एस पी के भरोसे चल रहा है यह सरकार आखिर करना क्या चाहती है पुलिस भिजवाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का दमन कराना चाहती है जो साफ दिख रहा है कि हमारे आंदोलन को रोकने पुलिस ने क्या किया है जिला युवक कांग्रेस के अध्यक्ष एकलव्य अहके ने कहा कि जिले में पुलिस भाजपा नेताओं के इशारों पर नाच रही है इस आंदोलन को दबाने की कोशिश कर रही है लेकिन हम डरने नही लड़ने वाले हैं प्रदर्शन के बाद घायल कांग्रेस पदाधिकारियों ने कोतवाली थाना पहुंचकर उन पुलिस कर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कराई जिनके लाठी डंडे से वे घायल हुए हैं आंदोलन में महिला कांग्रेस सहित युवक कांग्रेस ,एन एस यू आई ,सेवा दल के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे