मध्यप्रदेश में 15 लाख 42 हजार करोड़ से ज्यादा का होगा निवेश
29 लाख से ज्यादा लोगो को मिलेगा रोजगार का अवसर

निवेशकों के साथ से खुलेंगे मध्यप्रदेश में रोजगार के असीम द्वार
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में निवेशकों ने दिखाया उत्साह।
प्रदेश में 15 लाख 42 हजार 514 करोड़ से अधिक के निवेश इंटेंट
इंदौर -मध्यप्रदेश के इंदौर में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट कई मायनों में खास है इस समिट से निवेशकों के साथ मध्यप्रदेश में रोजगार के असीम द्वार खुलेंगे समिट में अब तक के सबसे बड़े निवेश अनुबंध हुए हैं समापन अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अकेले मैं नहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मार्गदर्शन व उनकी विजनरी लीडरशिप, हमारे केंद्रीय मंत्रियों का सहयोग, हम कदम से कदम और कंधे से कंधा मिलाकर साथ चले हैं इस सफलता के भागीदार मेरे मंत्री साथी व अधिकारी-कर्मचारियों की टीम है।मैं पूरी टीम को बधाई देता हूँ ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में 84 देशों के 447 अंतर्राष्ट्रीय बिजनेस डेलीगेट्स, 401 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय बायर्स शामिल हुए हैं लगभग 5000 से अधिक डेलीगेट्स आए हैं उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश को 15 लाख 42 हजार 514 करोड़ का निवेश और 29 लाख रोजगार के अवसर मिले हैं समिट में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उद्योगपतियों को जमीन मिल गई तो उद्योग लगाने के लिए किसी भी तरह की अनुमति नहीं लेनी पड़ेगी। न उन्हें क्लियरेंस के लिए घूमना होगा न किसी और औपचारिकता के लिए। ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर इंदौर में आयोजित इस ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में उन्होंने इंदौर में दस हजार क्षमता वाला कन्वेंशन सेंटर बनाने की घोषणा की उन्होंने कहा कि जिन निवेशक मित्रों ने इन्टेंशन ऑफ इन्वेस्ट दिये हैं, उनको मैं छोड़ूंगा नहीं और जिन्होंने नहीं दिये हैं, उन्हें भी छोड़ने वाला नहीं हूं मध्यप्रदेश के सीईओ के रूप में मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आपके निवेश की एक पाई भी व्यर्थ नहीं जाने दूंगा एमपी में निवेशकों को निरंतर संवाद, सतत सहयोग, नीति अनुसार हर सुविधा, निश्चित समय सीमा में स्वीकृतियां, डेडिकेटेड हेल्पलाइन, सिंगल विेंडो सिस्टम, विभिन्न विभागों के बीच समनव्य के साथ टीम मध्यप्रदेश आपके साथ खड़ी रहेगी। इंदौर से मध्यप्रदेश में इन्वेस्टमेंट का नया दौर प्रारंभ हो रहा है। एक अद्भुत वातावरण है, विश्वास का वातावरण है, निवेश की आयडियल डेस्टिनेशन है 18 सालों में हमने शून्य से शिखर तक का सफर तय किया है
इन क्षेत्रों में मिला निवेश..
- पेट्रो केमिकल में 76 हजार 779 करोड़ निवेश के साथ 71 हजार 704 रोजगार
- ऑटो इंजियनिरिंग में 44 हजार 254 करोड़ के साथ 69 हजार 262 रोजगार
- मेडिकल फार्मा में 17 हजार 991 करोड़ का निवेश और 14 हजार 600 रोजगार
- लॉजिस्टिक में 17 हजार 216 करोड़ के निवेदन के साथ 56 हजार 373 रोजगार
- टेक्सटाइल में 16 हजार 914 करोड़ का निवेश और 1 लाख 13 हजार 502 रोजगार
- सर्विसेस में 7 हजार 135 करोड़ का निवेश और 17 हजार 666 रोजगार
- अन्य क्षेत्रों में 1 लाख 25 हजार करोड़ के निवेश