छिन्दवाड़ा लोकसभा : प्रत्याशी को लेकर सस्पेंस, कोई बड़ा चेहरा या फिर लोकल
चोकाने वाली हो सकती है भाजपा की रणनीति , अब 6 मार्च तक टला फैसला
♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
भाजपा में लोकसभा क्षेत्र छिन्दवाड़ा के प्रत्याशी को लेकर सस्पेंस कायम है। भाजपा की केंद्रीय चुनाव समीति ने शनिवार की शाम देश की 195 सीट के प्रत्याशियो के नाम घोषित कर दिए हैं। इनमे मध्यप्रदेश की 29 सीट में से 24 उम्मीदवार घोषित किए गए हैं। छिन्दवाड़ा सहित पांच सीट होल्ड है। 24 सीट में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को विदिशा से उम्मीदवार बनाए गए हैं। उनका नाम विदिशा से घोषित होने से तय हो गया है कि छिन्दवाड़ा के लिए पार्टी की रणनीति कुछ और ही है। ज्यादा संभावना इस बात की ही है कि पार्टी यहां किसी बड़े चेहरे पर या किसी युवा को उम्मीदवार बना सकती है जिसको लेकर एक राय बनाने की कोशिश पार्टी कर रही है। यह युवा 45 साल से कम उम्र का हो सकता है।
यह 18 वी लोकसभा के लिए चुनाव होने जा रहा है जिसमे पिछले 17 चुनाव में भाजपा ने आज तक कभी छिन्दवाड़ा सीट नही जीती है। एक मात्र 1996 के उपचुनाव में ही पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा सांसद चुने गए थे। 11 माह सांसद रहने के बाद वे भी मुख्य चुनाव हार गए थे। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ लगातार 9 बार यहां से सांसद चुने गए हैं। पिछले चुनाव में उनके पुत्र नकुलनाथ यहां से सांसद चुने गए थे। कांग्रेस से वे इस चुनाव में फिर मैदान में होंगे।बड़ी बात यह है कि भाजपा अब तक छिन्दवाड़ा लोकसभा के लिए अपना नेता तैयार नही कर पाई हैं। भाजपा हर बार छिन्दवाड़ा से नया प्रत्याशी मैदान में उतारती है। इस बार भी छिन्दवाड़ा से भाजपा का नया प्रत्याशी होगा।
प्रत्याशी चयन को लेकर पार्टी का सर्वे, नमो एप्प, राय शुमारी , कोर ग्रुप सहित प्रदेश संगठन की राय के साथ ही संघ का फीड बैक के मायने अहम माने जा रहे हैं। इस बार 29 मे से 29 सीट के टारगेट के चलते फैसले में जल्दबाजी ना दिखाकर छिन्दवाड़ा को होल्ड रखा गया है। पार्टी की रणनीति के आधार पर किसी बड़े चेहरे की संभावना के साथ भाजपा जिला युवा मोर्चा के अध्यक्ष योगेन्द्र प्रताप राणा, भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक साहू, लोकसभा क्षेत्र के संयोजक शेषराव यादव सहित रमेश दुबे और नत्थन शाह के नाम पैनल में हैं। अब देखना है कि केंद्रीय समीति की मोहर किसके नाम पर लगती है।
ये है मध्यप्रदेश की 24 लोकसभा सीट के घोषित उम्मीदवार ..
मुरैना – शिवमंगल तोमर
भिंड -संध्या राय
ग्वालियर – भारत कुशवाह
गुना – ज्योतिरादित्य सिंधिया
सागर – लता वानखेड़े
टीकमगढ़ – धीरेंद्र खाटी
दमोह – राहुल लोधी
खजुराहो – वी डी शर्मा
सतना – गणेश सिंह
रीवा – जनार्दन मिश्र
सीधी – राजेश सिंह
शहडोल – हिमादरी सिंह
जनलपुर – आशीष दुबे
मंडला – फग्गन सिंह
होशंगाबाद – दर्शन चौधरी
विदिशा- शिवराज सिंह चौहान
भोपाल – आलोक शर्मा
राजगढ़ – रोड मल नागर
देवास – महेंद्र सिंह सोलंकी
मंदसौर – सुधीर गुप्ता
रतलाम – अनीता सिंह
खरगौन – गजेंद्र पटेल
खंडवा – ज्ञानेध्वर पाटिल
बैतूल – दुर्गादास
उज्जैन – होल्ड
इंदौर – होल्ड
बालाघाट – होल्ड
छिन्दवाड़ा – होल्ड
धार – होल्ड
195 टिकट में 34 केंद्रीय मंत्री रिपीट ..
भाजपा की घोषित 195 सीट में 34 केंद्रीय मंत्री रिपीट किए गए हैं। इनमे एक लोकसभा अध्यक्ष सहित दो पूर्व मुख्यमंत्री को भी मैदान में उतारा गया है। 28 महिला उम्मीदवार है। 47 उम्मीदवार 50 वर्ष से कम उम्र के है।एस सी के 27, एस टी के 18 और ओ बी सी के 57 उम्मीदवार है। भाजपा ने उत्तरप्रदेश के 51, पश्चिम बंगाल के 35,मध्यप्रदेश के 24, गुजरात के 15,राजस्थान के 15,केरल के 12, तेलंगाना के 9 ,असम के 11, झारखंड के 11, छत्तीसगढ़ के 11, दिल्ली के 5, जम्मू के 2, उत्तराखंड के 3 ,अरुणाचल के 2,गोवा के 1 ,त्रिपुरा के 1,अंडमान के 1 दमन की एक सीट के प्रत्याशी घोषित किए गए हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं तीसरी बार वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे।