छिन्दवाड़ा-भाजपा के छिन्दवाड़ा युवा मोर्चा ने अपने सदस्यता अभियान में जिले भर में 11 हजार नए युवाओ को सदस्य बनाकर मध्यप्रदेश में अव्वल स्थान बनाया है भोपाल में युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष योगेंद्र प्रताप राणा ने जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल से मुलाकात कर यह जानकारी दी इस अवसर पर उन्होंने ,छिन्दवाड़ा युवामोर्चा के सफलतम 1 वर्ष की पुस्तक “युवा शक्ति” का विमोचन भी किया प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने मोर्चा जिला अध्यक्ष योगेन्द्र प्रताप राणा का अभिनंदन भी किया उन्होंने कहा कि छिन्दवाड़ा युवामोर्चा ने मध्यप्रदेश में अपनी एक अलग पहचान बनाई है 11 हज़ार युवाओं को पंजीबद्ध करके भाजपा से जोड़ने का काम किया है और लगातार हर कार्यक्रम में छिन्दवाड़ा युवामोर्चा मध्यप्रदेश में अव्वल आ रहा है ये गर्व की बात है आगे भी युवामोर्चा आगामी चुनाव व कार्यक्रमों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा इस अवसर पर मोर्चा के जिला और मंडल पदाधिकारी भी मौजूद थे
युवा नीति के लिए होगा मंथन..
भाजपा युवामोर्चा युवानीति के लिए युवाओं से मंथन करेगा साथ ही ज़िले में विभिन्न खेल प्रतियोगिताए भी आयोजित करेगा मोर्चा जिला अध्यक्ष योगेंद्र प्रताप राणा ने बताया कि 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद का जन्मदिन युवा दिवस के रूप में मनाया जाएगा इससे पहले प्रदेश की बनने वाली युवा नीति के लिए जाना तय हुआ है इसलिए प्रदेश सरकार के मुखिया दिसंबर माह में युवाओं के लिए अलग-अलग कैंपेन होंगे जिनमे युवा डॉक्टर इंजीनियर समाजसेवी राजनेता वकील पत्रकारों से उनके विचार लेकर एक ड्राफ्ट तैयार किया जाएगा इसमे जिले के हर मंडल से 100 युवाओं के सुझाव एकत्रित किए जाएंगे
हर मण्डल में होगा खिलता कमल कार्यक्रम..
खिलता कमल कार्यक्रम में 5 से 12 दिसंबर के बीच प्रत्येक मंडल में 100-100 प्रतिभावान कार्यकर्ता चिन्हित किए जाएंगे व विधानसभा स्तर पर सामूहिक कार्यक्रम होंगे और जिला और मंडल स्तर पर कार्यक्रम संचालन के लिए 25-25 लोगों की टीम तैयार होगी साथ ही मंडल विधानसभा जिला स्तर पर खेलों के जरिए भी युवाओं को जोड़ा जाएगा जिसमें खो खो कबड्डी क्रिकेट वॉलीबॉल फुटबॉल कुश्ती सितोया रस्साकशी कलाई की कुश्ती व साइकिलिंग जैसे गेम्स होंगे
मंडल स्तर पर होंगी खेल प्रतियोगिता..
मोर्चा 15 दिसंबर को चौरई विधानसभा के चाँद मण्डल में मैराथन दौड़ आयोजित करेगा 15 से 21 दिसंबर तक मंडल स्तर पर खेल प्रतियोगिता के आयोजन हिन्ज 28 से 30 दिसंबर तक विधानसभा स्तर पर विजेता टीमों का मुकाबला और 3 जनवरी से 5 जनवरी तक समापन कार्यक्रम भोपाल या इंदौर में होगा युवा बारकोड भाजपा की वेबसाइट या टोल फ्री नंबर 91110 03009 पर मिस कॉल कर भी जुड़ सकते हैं।