लखनवाड़ा से छिंदवाड़ा लेकर आए थे गांजा की खेप: पुलिस ने 9 किलो गांजा सहित तीन युवकों को धर दबोचा
सोनाखार रेलवे ब्रिज के नीचे कर रहे थे ग्राहक का इंतजार, पुलिस ने मारा छापा

♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
सिवनी जिले के लखनवाड़ा से तीन युवक गांजा की खेप लेकर छिन्दवाड़ा बेचने आए थे कि पुलिस की चौकस निगाहों से बच नही सके और हत्थे चढ़ गए। उनके पास से 9 किलो से ज्यादा गांजा बरामद किया गया है। तीनो युवकों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट में अपराध दर्ज कर अब छिन्दवाड़ा के खरीददार की तलाश की जा रही है।
एस पी अजय पांडेय ने बताया कि सूचना मिलते ही कुंडीपुरा थाना पुलिस टीम को सक्रिय किया गया और यह टीम आरोपियों तक पहुंच गई। सिवनी जिले की लखनवाडा तहसील के गांव सुकवाहा धनबर्रा टोला केप्रदुम पिता फत्तुलाल यादव उम्र 26 साल,
.मंशाराम पिता शिवराम यादव उम्र 21 साल
मोहित पिता अशोक पंचेश्वर उम्र 20 साल तीनो यह गांजा लेकर छिन्दवाड़ा – सिवनी मार्ग पर सोनाखार के रेलवे ब्रिज के पास खरीददार की राह तक रहे थे। इनमे से एक आरोपी के हाथ मे प्लास्टिक की सफेद बोरी में यह गांजा भरा था। पुलिस टीम ने दबिश देकर इन्हें मौके से ही पकड़ा है।
पुलिस के मुखबिर तंत्र की सूचना पर पुलिस टीम बिना किसी देर के योजना बनाकर आरोपियों तक पहुंच गई और आरोपियों को ऑन द स्पॉट धर दबोचा है। तीनों आरोपियों के खिलाफ अप. क्र. 56/25 धारा 8/20 एन डी पी एस एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि वे गांजा कहां से लाते हैं और छिन्दवाड़ा में कहां – कहां सप्लाई करते हैं। इस आधार पर अभी और कार्रवाई कर गांजा तस्करों को पकड़ा जाएगा।
जब्त गांजा की कीमत करीब 90 हजार बताई गई है। आरोपियों को पकड़ने में थाना प्रभारी निरी. मनोज बघेल, उपनि.आशीष बरकड़े, सउनि मनोज रघुवंशी, संतोष बघेल, प्र.आर.प्रदीप बघेल, आर. करन रघुवंशी, जीवन रघुवंशी, सायबर सेल आदित्य रघुवंशी, नितिन सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।