ChindwaraMetro City Mediaक्राइमछिन्दवाड़ामध्यप्रदेश

गांव के लड़के शहर में कर रहे थे बाइक चोरी, छिंदवाड़ा पुलिस ने पकड़े दो गिरोह, 27 बाइक की बरामद

एक ने भानदेही तो दूसरे गिरोह ने काराबोह में बना रखा था ठिकाना

Metro City Media

♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –

छिन्दवाड़ा में चौरई के चांद और खुटिया   साथ छिन्दवाडा के ढीमर ढाना  गांव के बदमाश  लड़के शहर आकर बाइक चोरी कर रहे हैं। जिसकी बाइक चोरी हुई  है। वह ढूढ़ते ही रह जाता है और बाइक कही और बेच दी जाती है या फिर कबाड़े में तौल दी जाती है। छिन्दवाड़ा पुलिस ने ऐसे ही बाइक चोरी करने वाले दो गिरोह पकड़ें है। गिरोह के पास से  करीब 15 लाख कीमत की 27  बाइक जब्त की गई है। चोरी करने वाले  छिन्दवाड़ा की चौरई तहसील के गांव के लड़के है। जो गिरोह बनाकर बाइक चोरी को अंजाम दे रहे थे। दूसरा गिरोह तो छिन्दवाड़ा के ही ढीमर ढाना गांव का है।  यहां  पकड़े गए आरोपी नाबालिग है। शहर के थानों में बाइक चोरियों की रिपोर्ट आए दिन दर्ज हो रही थी। तब पुलिस के कान खड़े हुए और फिर पतासाजी कर पुलिस के हाथ भी गिरोह तक पहुंच गए और बाइक चोरियों का खुलासा हुआ है।

कुंडीपुरा पुलिस ने  आरिफ खान पिता मुनव्वर खान उम्र 20 साल निवासी ग्राम खुटिया,  निसार मंसूरी पिता जरिब मंसूरी उम्र 23 साल निवासी ग्राम बाका नागनपुर और  फिरोज मंसूरी पिता रफीक मंसूरी उम्र 24 साल निवासी ग्राम खुटिया को पकड़कर उनके पास से 21 बाइक बरामद की है। तीनो आरोपी शहर में आकर बाइक चोरियां करते थे। चोरी की गई बाइक को छिपाकर रखने के लिए इन्होंने भानादेही गांव के एक पुराने मकान में अड्डा भी बना रखा था। पुलिस जब इस अड्डे पर पहुंची तो भौचक रह गई। यहाँ तीनों ने चोरी कर 21 बाइक का स्टाक कर रखा था।

पुलिस ने तीनों के कब्जे से बाइक बरामद कर आरोपियों को जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है। कुंडीपुरा टी आई मनोज बघेल ने बताया कि तीनों अलग –  अलग गांव के रहने वाले हैं।तीनो मिलकर ही प्लानिंग कर बाइक चोरी करते थे। आरोपियों से पूछताछ में चोरी की ऐसी बाइक भी जल्द जब्त की जाएंगी जो इन्होंने बेच दी है।

जब्त की गई बाइक में  स्प्लेनडर प्लस -03, HF डिलक्स- 03, होन्डा साईन -01, बजाज CT 100 -01 , बजाज पल्सर -01, *ग्लेमर-01, CD डिलक्स- 03, हीरो हन्क -01, प्लेटिना- 02, डिस्कवर- 01, पेशन प्रो -01, याम्हा सेल्युटो -01, अपाचे -01 शामिल हैं। जो आरोपियों ने छिन्दवाड़ा और चौरई से चोरी की थी। आरोपियों को पकड़ने में टी आई  मनोज बघेल, सउनि.मनोज रघुवंशी, संतोष बघेल, सउनि.मानसिंह बघेल, सउनि.दिलीप सिंह राजपूत, प्र.आर प्रदीप बघेल, शिवराम उइके, जीवन रघुवंशी, करण रघुवंशी, दीपेश श्रीवास्तव,अखिलेश पन्द्रे एवं सायबर सेल आदित्य रघुवंशी, नितिन सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

तीन नाबालिग बन बैठे बाइक चोर ..

इसी तरह देहात थाना पुलिस ने  16 – 17 साल उम्र के तीन नाबालिग बाइक चोरों का भी खुलासा किया है। इनमे से एक आरोपी पकड़ा गया है। दो अभी फरार है।ये तीनो मिलकर भी बाइक चोरी करते थे। पकड़े गए आरोपी के पास से 2 लाख 80 हजार कीमत की 6  बाइक बरामद की गई है। इसके साथ ही तीनो ने क्षेत्र के मंदिर की दानपेटी भी चोरी कर करीब दस हजार रुपए निकाल लिए थे।

देहात थाना प्रभारी गोविंद राजपूत ने बताया कि देहात थाना क्षेत्र के गांव ढीमर ढाना के ये युवक है। इनमे एक युवक के पास से 6 बाइके जब्त की गई है। तीनो साथ मिलकर योजना बनाकर चोरी करते थे।चोरी के बाद बाइक काराबोह गांव के एक सुने पड़े जर्जर मकान में रखते थे। फिर ख़रीददर ढूंढकर बाइक बेचकर रुपयों से मौज करते थे।

आरोपी को पकड़ने में  निरीक्षक जी. एस. राजपूत , उपनिरीक्षक देवकरन डेहरिया, उनि नरेन्द्र उपाध्याय, सउनि कमलेश सत्यार्थी, प्र. आर. 166 हेमन्त इन्दुरकर, प्र.आर.819 गुलाब ग्यारसिया, आर 201 विजय, आर.414 ब्रजेश, आर. 870 पन्नालाल, आर. 513 गजानंद मरीपे, थाना देहात की विशेष भूमिका रही।फरार अन्य दो आरोपियों की तलाश की जा रही है।


Metro City Media

Metro City Media

Chhindwara MP State Digital News Channel & Advertiser Editor-Mukund Soni Contact-9424637011
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker