छिंदवाड़ा के सांवरी में बड़ा हादसा : मजदूरों से भरी जीप 80 फिट नीचे खाई में गिरी, 19 मजदूर घायल, घायलो को ग्रामीणों की मदद से निकाला
पांच एम्बुलेंस मौके पर पहुंची, घायलो को जिला अस्पताल लाया गया,एक महिला की मौत
♦छिंदवाड़ा मध्यप्रदेश –
मंगलवार की शाम करीब 6 बजे छिंदवाड़ा -बैतूल मार्ग पर सांवरी के निकट प्रधान घोघरी में मजदूरों से भरी जीप 80 फिट नीचे गहरी खाई में गिर गई। हादसे में जीप में सवार सभी 19 मजदूर घायल हो गए हैं। घायलो में एक महिला की मौत हो गई है। घायलों को खाई से बाहर निकालने पुलिस ने ग्रामीणों के साथ मिलकर तत्काल बेहतर प्रयास किए और एम्बुलेंस बुलाकर घायलो को जिला अस्पताल भिजवाया है। खाई से सभी मजदूर निकाले जा चुके हैं।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम को छिंदवाड़ा में मजदूरी करने के बाद लावाघोघरी के मजदूर यात्री जीप से वापस गांव जा रहे थे कि मार्ग में प्रधान घोघरी घाट सेक्शन में तेज गति जीप बंजारी मंदिर के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इससे पहले कोई कुछ समझ पाता घायल मजदूरों की चीख – पुकार की आवाजें आने लगी। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तत्काल ही सांवरी चौकी पुलिस को खबर की और खाई में उतरे।
इस दौरान पुलिस एम्बुलेंस सहित घटना स्थल पर पहुंच गई। घटना की खबर पर अन्य थाना के स्टाफ के साथ एडिशनल एस पी अवधेश प्रताप सिंह भी मौके पर पहुंचे। बताया गया कि ग्रामीणों की मदद से बमुश्किल घायलो को ऊपर लाया गया। कुछ मजदूर जीप में फंस गए थे। उन्हें भी निकाला गया। घटना की सूचना पर पांच एम्बुलेंस मौके पर पहुंच गई थी।
घायलो को एम्बुलेंस से उपचार के लिए जिला अस्प्ताल लाया गया है। पुलिस ने बताया कि तेज गति जीप प्रधान घोघरी के घाट पर अनियंत्रित होकर खाई में जा समाई है। खाई से सभी 19 मजदूरों को ग्रामीणों की मद्दद से निकालकर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया है। घटना में घायल एक महिला की मौत हो गई है। बताया गया कि जीप का ब्रेक फेल होने के कारण यह बड़ा हादसा हुआ है।