आई पी एस “अजय पांडेय” ने संभाला छिंदवाड़ा “एस पी” का पदभार ,कहा हर “चैलेंज” से निपटेगी छिंदवाड़ा पुलिस
भोपाल में थे मुख्यमंत्री के सुरक्षा अधिकारी, अब छिंदवाड़ा के एस पी
♦छिंदवाड़ा मध्यप्रदेश –
छिंदवाड़ा जिले के नवागत एस पी “आई पी एस” अजय पांडे” ने आज जिला मुख्यालय पर पहुंचकर धर्म टेकड़ी स्थित “एस पी” कार्यालय में पदभार संभाल लिया है। उनके कार्यालय पहुंचने पर एडिशनल एस पी अवधेश प्रताप सिंह सहित अफसरों ने अगुवानी की।
नवागत एस पी अजय पांडे ने “मीडिया” से चर्चा में कहा कि मेरा प्रयास होगा कि पुलिस की “प्रेसेन्स” जनता के बीच अधिक से अधिक हो। अपराधियो में पुलिस का ख़ौफ़ हो जनता में कानून का सम्मान हो। पुलिस के सामने रोज नई “चुनौती” आती है। आज के दौर में अपराध का तरीका भी बदल गया है। अपराधी भी अपराध करने के लिए तकनीक का दुरुपयोग कर रहे हैं। जो अपराध शहर में होते थे अब वे गांव-देहात में भी होने लगे हैं। बड़े महानगरों के अपराध शहर में हो रहे हैं। ऐसे में बढ़ते अपराधों को लेकर पुलिस की भूमिका चुनौती पूर्ण है। हम हर चैलेंज से निपटेंगे।
आईपीएस अजय पांडे ने कहा कि हमारे पास उपलब्ध संसाधन और तकनीक का उपयोग कर छिंदवाड़ा पुलिस बेहतर परिणाम देगी। उन्होंने कहा कि पुलिस अपना मूलभूत कार्य लाइन ऑर्डर, बदमाशो की धरपकड़, मादक पदार्थो के खिलाफ अभियान तो चलाएगी ही साथ ही “साइबर फ्रॉड” करने वाले लोग और तकनीकों का दुरुयोग कर अपराध करने वालो की भी धरपकड़ करेगी।
पुलिस जिले में बेहतर पुलिसिंग का परिचय देकर जनता का आत्मविश्वास कायम रखेगी। छिंदवाड़ा एक शांति प्रिय जिला है। लेकिन वक्त और हालातो को बदलते देर नही लगती है। हम छिंदवाड़ा की शांति भंग नही होने देंगे। हर फरियादी को न्याय दिलाने की हर संभव कोशिश की जाएगी। शराब और ड्रग की समस्या से भी निपटा जाएगा। विभाग में भ्रष्टाचार को सहन नहीं किया जाएगा।
आई पी एस अजय पांडे 2016 बैच केअधिकारी है भोपाल में मुख्यमंत्री सुरक्षा सेल के बाद भोपाल में ही 23 वी एस ए बटालियन के कमांडेंट थे। 18 मार्च को राज्य शासन गृह विभाग ने उन्हें भोपाल 23 वी बटालियन कमांडेंट से छिंदवाड़ा का नया एस पी पदस्थ किया है। आज बुधवार को छिंदवाड़ा पहुंचकर उन्होंने शहर का भ्रमण किया और चारफाटक स्थित केसरी नंदन हनुमान मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना भी की। इसके बाद वे एस पी कार्यालय पहुंचे और पदभार ग्रहण किया है।