ChindwaraMetro City Mediaछिन्दवाड़ामध्यप्रदेश

पुलिस महकमे में बड़ा फेर बदल : अजय पांडेय छिंदवाड़ा के नए एस पी, मनीष खत्री का सिंगरौली तबादला

एस ए एफ कमांडेंट राम जी श्रीवास्तव बने शहडोल एस पी

Metro City Media

♦छिंदवाड़ा मध्यप्रदेश –

मध्यप्रदेश शासन गृह विभाग ने अचानक बड़ा फैसला लेते हुए छिंदवाड़ा एस पी मनीष खत्री का तबादला कर  सिंगरौली जिले का एस पी बना दिया है। उनके स्थान पर भोपाल एस ए एफ कमाडेंट अजय पांडेय को छिंदवाड़ा का नया एस पी बनाया है। अजय पांडेय 2016 बैच के आई पी एस है। इसके साथ ही छिंदवाड़ा एस ए एफ कमांडेंट राम जी श्री वास्तव को शहडोल जिले का एस पी बनाया है वही सिंगरौली की एस पी निवेदिता गुप्ता को  छिंदवाड़ा एस ए एफ का नया कमांडेंट पदस्थ किया गया है।

गृह विभाग के अवर सचिव अन्नू भलावी के 18 नवम्बर को जारी  आदेश के मुताबिक पुलिस महकमे में दस अफसरों के  तबादले किए गए है। इनमें अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक से लेकर पुलिस अधीक्षक स्तर तक के अधिकारी शामिल है। मुख्य तौर पर शहडोल, सिंगरौली तथा छिंदवाड़ा के पुलिस अधीक्षकों को बदल दिया गया है। वही जबलपुर मे उप पुलिस महानिरीक्षक तुषार कांत विद्यार्थी के स्थान पर अतुल सिंह की पदस्थापना की गई है। नर्मदा पुरम पुलिस जोन के पुलिस महानिरीक्षक इरशाद वली को भी हटाकर उनके स्थान पर डॉक्टर मिथिलेश शुक्ला की पदस्थापना की गई है।

जारी आदेश के मुताबिक श्रीमती मीनाक्षी शर्मा, भापुसे, (1995)  अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय, भोपाल से  अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, सामुदायिक पुलिसिंग एवं आर.टी.आई. पुलिस मुख्यालय, भोपाल

इरशाद  वली भापुसे, (2004)  पुलिस महानिरीक्षक, नर्मदापुरम जोन, नर्मदापुरम से  पुलिस महानिरीक्षक, विसबल, पुलिस मुख्यालय, भोपाल, मिथिलेश कुमार शुक्ला, भापुसे, (2006) पुलिस महानिरीक्षक, विसबल, रेंज ग्वालियर से  पुलिस महानिरीक्षक, नर्मदापुरम जोन, नर्मदापुरम , तुषारकांत विद्यार्थी, भापुसे, (2009) उप पुलिस महानिरीक्षक, जबलपुर रेंज, जबलपुर से  उप पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस मुख्यालय, भोपाल, अतुल सिंह, भापुसे, (2009) उप पुलिस महानिरीक्षक, विसबल, रेंज जबलपुर से  उप पुलिस महानिरीक्षक, जबलपुर रेंज, जबलपुर एवं उप पुलिस महानिरीक्षक, विसबल, रेंज जबलपुर का अतिरिक्त प्रभार,  कुमार प्रतीक, भापुसे (2012)पुलिस अधीक्षक, जिला- शहडोल से  सेनानी, 23वीं वाहिनी, विसबल, भोपाल,  रामजी श्रीवास्तव, भापुसे (2013) सेनानी, 8वीं वाहिनी, विसबल, छिन्दवाड़ा से  पुलिस अधीक्षक, जिला-शहडोल, श्रीमती निवेदिता गुप्ता, भापुसे (2015) ,पुलिस अधीक्षक, जिला-सिंगरौली से सेनानी, 8वीं वाहिनी, विसबल, छिन्दवाड़ा,  मनीष खत्री, भापुसे (2016) पुलिस अधीक्षक, जिला-छिन्दवाड़ा से  पुलिस अधीक्षक, जिला-सिंगरौली और अजय पाण्डे, भापुसे (2016) सेनानी, 23वीं वाहिनी, विसबल, भोपाल से पुलिस अधीक्षक, जिला-छिन्दवाड़ा पदस्थ किए गए हैं।

दस माह में दिखाया दस का दम ..

छिंदवाड़ा का  आपराधिक ग्राफ बढ़ा हुआ है। यहां हत्या और नशे के अवैध धंधे बढ़े है। दस माह पहले ही छिंदवाड़ा आए एस पी मनीष खत्री ने अपराधों पर नियंत्रण को लेकर सख्त कदम उठाए और दस का दम दिखाया है।  उन्होंने हत्या के  मामलों का खुलासा कर आरोपियों को जेल की सलाखों के पीछे भेजने में देर नही लगाई वही छिंदवाड़ा को नशे के मकड़काल से निकालने अवैध शराब, गांजा तस्करों को भी पकड़ने के साथ ही  पहली बार यह एम डी ड्रग सप्लाई करने वाले पैडलर भी पकड़े  है। एस पी विनायक वर्मा के बाद मनीष खत्री छिंदवाड़ा एस पी बनाए गए थे। गत 20 फरवरी 2024 को उन्होंने पदभार लिया था। अब 18 नवम्बर 2024 को राज्य शासन ने उन्हें छिंदवाड़ा से सिंगरौली का एस पी बनाया है।


Metro City Media

Metro City Media

Chhindwara MP State Digital News Channel & Advertiser Editor-Mukund Soni Contact-9424637011
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker