कांग्रेस की प्रतिबंध साजिश के खिलाफ छिन्दवाड़ा में बजरंग दल ने विरोध प्रदर्शन कर फूंका पुतला
प्रदर्शन के दौरान भारी संख्या में तैनात था पुलिस बल

♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
बजरंग दल की तुलना इस्लामिक संगठन पी एफ आई से कर वेन लगाने के कांग्रेस के एजेंडे का कर्नाटक चुनाव में पर्दाफाश होने के बाद पूरे देश मे ही बजरंग दल में उबाल है मंगलवार को छिन्दवाड़ा जिला मुख्यालय के फव्वारा चौक में बजरंग दल ने विरोध प्रदर्शन कर कांग्रेस को ना केवल चेताया है बल्कि पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन भी किया है इस दौरान बजरंग दल कही कांग्रेस भवन में ना कूच कर जाए इसको लेकर जिला और पुलिस प्रशासन ने ना केवल कांग्रेस भवन की सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए बल्कि बजरंग दल को कोतवाली थाना से आगे जाने की अनुमति नही दी ।इस दौरान मार्ग में बैरिकेट्स लगा दिए गए थे वही बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया था ।
प्रदर्शम में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने स्थानीय फव्वारा चौक में राम नाम जप कर धार्मिक और राष्ट्रवादी नारे लगाए। नेताओ ने भारत और हिंदुत्व के संरक्षण के लिए बजरंग दल का महत्व के साथ दल के सेवा कार्यो और हिन्दू संस्कारो पर बात रखते हुए कांग्रेस की दूषित मानसिकता और साधु संतों के प्रति काँग्रेस के षड्यंत्र का खुलासा भी किया।
प्रदर्शन सभा के बाद बजरंग दल ने रैली निकालकर कूच किया पुलिस ने कोतवाली के सामने बेरिकेट लगाकर बजरंगियों को रोक लिया तब कोतवाली के सामने ही हनुमान चालीसा का पाठ कर बजरंगियों ने विरोध जताया और कांग्रेस का पुतला फूंका।प्रदर्शन में भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू ,वरिष्ठ भाजपा नेता रमेश दुबे ,रमेश पोफली ,शेषराव यादव ,विजय पांडेय भी शामिल हुए
इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद प्रांत पदाधिकारी मायाराम सनोडिया , बजरंग दल प्रांत सुरक्षा प्रमुख प्रशांत छोटू पाल, विश्व हिंदू परिषद विभाग मंत्री अजय बंदेवार जी, विभाग सह मंत्री ऋषिराज सिंह बैस विभाग सेवा प्रमुख अभिषेक वैष्णव ,विभाग सत्संग प्रमुख अनिल दुबे , बजरंग दल विभाग संयोजक सुभाष गाडेकर दुर्गा वाहिनी विभाग संयोजिका किरण शर्मा सह संयोजक भोलू चौधरी जी, विवाह गोरक्षा प्रमुख गुड्डा रघुवंशी, विश्व हिंदू परिषद जिलाध्यक्ष अरविंद प्रताप सिंह , जिला उपाध्यक्ष सुमित काबरा विश्व हिंदू परिषद जिला मंत्री नकुल विश्वकर्मा परासिया जिला मंत्री गोलू सूर्यवंशी जिला सह मंत्री विनोद कोहले, बजरंग दल जिला संयोजक शैलेष यदुवंशी , जिला सह संयोजक अकाश पवार बजरंग दल जिला सुरक्षा प्रमुख आकाश कहार पिल्लू जिला बल उपासना प्रमुख रुपेश लंजीवर , जिला गौरक्षा प्रमुख छोटू यादव, जिला मिलन प्रमुख नितेश पटेल, परासिया जिला संयोजक राधेश्याम यदुवंशी बजरंग दल नगर संयोजक अंशुल यादव, नगर सह संयोजक आशीष सिंगारे नगर सह संयोजक राहुल विश्वकर्मा नगर संयोजक निर्भय पटेल नगर विद्यार्थी प्रमुख आशुतोष सेंगर, नगर बल उपासना प्रमुख हरिओम चोरिया, नगर मिलन प्रमुख गजानन लोमटे हजारों की संख्या में बजरंगी उपस्थित थे