ChindwaraMetro City Mediaक्राइमछिन्दवाड़ामध्यप्रदेश

उत्तरप्रदेश के कुख्यात अपराधियो को पकड़ लाई छिन्दवाड़ा की कोतवाली पुलिस, चोरी ,हत्या डकैती और गैंगस्टर एक्ट मामलों थे फरार,उत्तरप्रदेश पुलिस को भी थी तलाश

छिन्दवाड़ा आकर गुलाबरा में चोरी कर हो गए थे फरार

Metro City Media

♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –

छिन्दवाड़ा की कोतवाली पुलिस ने उत्तरप्रदेश के कुख्यात चोर पकड़े है। ये चोर छिन्दवाड़ा आए थे और गुलाबरा के एक सुने मकान में चोरी कर फरार हो गए थे। चोरी की रिपोर्ट पर जब पुलिस ने पतासाजी शुरू की तो चोरों को उत्तरप्रदेश से भी पकड़ लाई है।

कोतवाली थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी ने बताया कि गत 16 दिसम्बर को गुलाबरा के जैन मंदिर के पास गली नम्बर सात के निवासी राजेन्द्र राजपूत के घर चोरी की घटना हुई थी। चोर उनके घर की आलमारी तोड़कर नगद 20 हजार सहित करीब चार लाख के जेवर लेकर फरार हो गए थे।

घटना पर कोतवाली थाना में अपराध दर्ज कर जांच की गई। सी सी टी वी फुटेज खंगाले गए। चोरों के हुलिया से लगा कि ये चोर उत्तरप्रदेश के झांसी तरफ के है। पतासाजी के लिए एस पी अजय पांडेय सहित वरिष्ठ अधिकारियों से अनुमति प्राप्त कर एक टीम को झांसी – बांदा  भेजा गया था। छिन्दवाड़ा की पुलिस ने दस दिन झांसी सहित अन्य शहरों में रहकर  आखिर  चोरों को ढूंढ निकाला है।

उत्तरप्रदेश पुलिस से पता चला कि छिन्दवाड़ा पुलिस जिन्हें ढूंढने आई है। वे शातिर चोर है। उनके विरुद्ध चोरी के दर्जनों मामले झांसी और बांदा में भी दर्ज है। उत्तरप्रदेश पुलिस को भी उनकी तलाश है। कोतवाली की टीम पतासाजी करते हुए इन चोरों तक पहुंच गई और उन्हें गिरफ्तार कर छिन्दवाड़ा लाई है।

इनमे शातिर चोर  अमित उर्फ अंतू सोनी पिता रामनारायण सोनी उम्र 36 वर्ष निवासी गरोटा चौराहा
ढिमलोनी मोहल्ला मउरानीपुर झांसी उत्तर प्रदेश को सागर से पकड़ा गया है। यही चोर अपने दो साथियों फरीद बाबा और असलम के साथ घटना दिनांक को छिन्दवाड़ा आया था।

तीनो चोर ने पहले यहां गुलाबरा के पास जेल बगीचा मैदान में लगी प्रदर्शनी में काफी समय बिताया और देर रात गुलाबरा में ही सुरेंद्र राजपूत का सुना मकान देखकर अपना हुनर दिखा दिया। सुरेंद्र राजपूत के मकान में ताला था। वे अपने पैतृक गांव गए थे। दूसरे दिन आकर देखा तो मकान – दुकान दोनो का ताला टूटा था और नगदी – जेवर गायब थे।

पकड़े गए आरोपियों के पास से नगदी और जेवर बरामद कर लिया गया है। इनमे अंतु सोनी को सागर से और असलम को बैतूल से गिरफ्तार किया गया है। फरीद की तलाश जारी है। तीनो शातिर चोर है ।जो चोरी के लिए साथ होते हैं फिर अलग – अलग फरार हो जाते हैं। तीनो का कोई स्थाई ठिकाना नही है। ये जहां जाते हैं वही चोरी की वारदात को अंजाम देकर वह शहर छोड़ देते हैं। छिन्दवाड़ा में चोरी करने के बाद वे सारणी भाग गए थे।

टी आई उमेश गोल्हानी ने बताया कि  कोतवाली की टीम इन्हें पकड़ने के लिए दस दिनों तक झांसी, बाँदा ,सागर और बैतूल की खाक छानती रही। उत्तरप्रदेश के हिस्ट्रीशीटर चोरों को पकड़ने पर एस पी अजय पांडेय ने कोतवाली टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

आरोपियों से चोरी हुआ मसरुका में  एक जोड सोने के कंगन, एक सोने का मंगलसूत्र, एक
सोने की अंगुठी जुमला कीमती 04 लाख रुपये की बरामद गई है।  आरोपियो ने  बांधा उत्तर प्रदेश, बैतुल मध्य प्रदेश मे भी चोरी करना
स्वीकार किया है। फरार  आरोपी फरीद बाबा निवासी सारणी बैतुल की तलाश की जा रही है। दो आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

आरोपी उत्तरप्रदेश के हिस्ट्रीशीटर है…

आरोपी अमित सोनी के विरुद्ध उत्तर प्रदेश मे गैंगस्टर एक्ट के (04), नकबजनी
के (14), हत्या के प्रयास का (01), एनडीपीएस एक्ट के (02), डकैती का (01),
अवैध रूप से हथियार रखने के (07) कुल 29 मामले पंजीबद्ध है ।
आरोपी मो. असलम खान के विरुद्धः- उत्तर प्रदेश मे हत्या का (01), अपहरण
का (01), डकैती का (01), गैंगस्टर एक्ट के (02), अवैध रूप से हथियार रखने
का (01) कुल 06 मामले पंजीबद्ध है । आरोपियों को पकड़ने में  निरीक्षक उमेश कुमार गोल्हानी , निरीक्षक सत्येन्द्र बघेल स्पेसलिस्ट फिंगरप्रिंट  सउनि ब्रिजेश रघुवंशी, प्रआर. 98 रविन्द्र
ठाकुर, आर. 219 विकास बैस ,आर0 901 सागर मर्सकोले, प्रआर. नितिन सिंह, आर.
आदित्य रघुवंशीसायबर सेल की महत्‍वपूर्ण भूमिका रही है ।


Metro City Media

Metro City Media

Chhindwara MP State Digital News Channel & Advertiser Editor-Mukund Soni Contact-9424637011
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker