बेवफा पत्नी: प्रेमी से करवा दिया पति का कत्ल, कुलबहरा नदी में मिली लाश तो खुला राज
पुलिस ने पत्नी सहित तीन आरोपियों को भेजा

♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
बेवफा पत्नी ने पेर्मी के साथ मिलकर पति का कत्ल करवा दिया और पति को गुमशुदा बताती रही। जब पुलिस को छिन्दवाड़ा कुलबहरा नदी में गांगीवाड़ा के पास एक युवक की लाश मिली तब अंधे हत्याकांड की जांच में यह राज खुला। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया है। इसमें मृतक की पत्नी, उसका अवैध संबंध रखने वाला प्रेमी और एक साथी शामिल हैं।
एस पी अजय पांडेय ने इस अंधे हत्याकांड का गुरूवार को पुलिस कंट्रोल रूम में मीडिया के समक्ष खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि गत 20 जनवरी को गांगीवाड़ा में कुलबहरा नदी के पुल के नीचे एक युवक की लाश मिली थी। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया और मर्ग कायम कर जांच में लिया था। इस बीच मृतक की शिनाख्त उसकी पत्नी निवासी खुनाझिर कला उमरानाला विनीता सल्लाम ने की कि वह उसका पति केवल सल्लाम है। इधर डॉक्टर्स ने प्राथमिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने बताया कि मृतक का गला घोंटने के बाद सिर पर पत्थर पटककर हत्या की गई है।
इस मामले में थाना देहात में हत्या का मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी की गई। थाना देहात की टीम ने पूरे मामले का ही खुलासा कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार के लिया। पूछताछ में पता चला कि मृतक केवल सल्लाम की पत्नी विनीता सल्लाम के गांव के ही मनीष साहू से अवैध संबंध थे। इसको लेकर दोनों पति – पत्नी के बीच विवाद था।
ऐसे में पत्नी विनीता सल्लाम ने अपने अवैध प्रेमी मनीष के साथ मिलकर पति केवल सल्लाम की हत्या की योजना बना ली जिसे मनीष साहू ने अपने एक साथी विकास साहू के साथ मिलकर अंजाम दिया है। घटना दिनांक को मनीष, विकास और केवल छिन्दवाड़ा आए थे। लौटते समय तीनो ने गांगीवाड़ा में कुलबहरा नदी के पुल के पास रुककर शराब पी। जब केवल सल्लाम नशे में धूत हो गया तब मनीष ने गमछा से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और शव पुल के नीचे फेंककर फरार हो गए थे।
रात दो बजे लौटकर लाश पर पटका पत्थर ..
एस पी अजय पांडेय ने बताया कि हत्या के बाद दो आरोपी मनीष और विकास छिन्दवाड़ा वापस आए और एक लॉन में शादी समारोह में शामिल हुए। इसके बाद वे वापस घटना स्थल गए और कत्ल को एक्सीडेंट का रूप देने के लिए केवल के चेहरे पर पत्थर पटक कर क्षत – विक्षत कर दिया था। कत्ल को 18 जनवरी को अंजाम दिया गया था।दो दिन बाद 20 जनवरी को पुलिस को केवल सल्लाम का शव मिला था।
देहात थाना पुलिस ने मात्र दो दिन में जांच पूरी कर इस अंधे हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। जाँच मे यह तथ्य भी सामने आए हैं कि आरोपी मनीष साहू में केवल सल्लाम के नाम से नगर निगम के इमलीखेड़ा काम्प्लेक्स में आदिवासी वर्ग लिए आरक्षित एक दुकान भी खरीदी थी। यह दुकान वह विनीता सल्लाम के नाम से खरीदने वाला था लेकिन केवल के विरोध पर उसके नाम से ही खरीदा था। मनीष साहू रोज ही केवल सल्लाम को शराब पीने के लिए रुपए भी दिया करता था। मृतक की पत्नी को सब जानकारी थी। उसे यह भी मालूम था कि उसके पति केवल सल्लाम का काम तमाम हो चुका है। इसके बावजूद वह अनजान बन रही थी।
पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा कर मृतक की पत्नी विनिता सल्लाम सहित मनीष साहू, विकास साहू को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। न्यायालय से उन्हें जिला जेल भेज दिया गया है। हत्याकांड का खुलासा करने वाली टीम में थाना देहात प्रभारी गोविंद राजपूत, एस आई राजकुमार बघेल, देवकरण डेहरिया, ए एस आई कमलेश सत्यार्थी, प्रधान आरक्षक शेर सिंह सहित सायबर सेल टीम और स्टाफ ने सारे सबूत जुटाते हुए आरोपियों को सीखचों तक पहुंचाया।
ति स्व. केवल सल्लाम उम्र 32 साल निवासी ग्राम खुनाझिर कला सेमरदाना चौकी उमरानाला थाना मोहखेड जिला छिंदवाड़ा को गिरपतार किया गया है जिन्हें आज दिनांक 23.01.2025 को माननीय न्यायालय छिंदवाड़ा पेश कर को जेल भेजा गया।