छिन्दवाड़ा पुलिस : सायबर सेल ने खोजे 67 लाख 11 हजार कीमत के 401मोबाइल, वापस पाकर खिले धारकों के चेहरे
एस पी मनीष खत्री सायबर टीम को करेंगे पुरस्कृत
♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
छिन्दवाड़ा पुलिस के सायबर सेल ने सायबर तकनीक से 67 लाख 11 हजार रुपये कीमत के 401 गुम मोबाइल खोज निकाले है।। इन मोबाइल्स को आज पुलिस कंट्रोल रूम में शनिवार को एस पी मनीष खत्री सहित पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में मोबाइल धारकों को वापस किए गए हैं। अपने गुम मोबाइल वापस पाकर मोबाइल धारकों के चेहरे खिल उठे जो इस बात की उम्मीद खो चुके थे कि उनका गुम मोबाइल कभी वापस भी मिलेगा।
छिन्दवाड़ा पुलिस को पिछले कुछ महीनों में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मोबाईल फोन गुम जाने की अनेक शिकायतें मिली थी। जिन्हें रजिस्टर्ड कर सायबर सेल को ई एम आई नंबर के आधार पर मोबाइल खोज में लगाया गया था। सायबर सेल को तकनीक से एक के बाद एक सफलता मिली। सायबर सेल ने ये मोबाइल ट्रेस करने के बाद बरामद भी किए और धीरे – धीरे कर 401 मोबाइल बरामद किए।
ये मोबाइल जिले के शासकीय कर्मचारी, टीचर, प्राईवेट जॉब, व्यापारी, हाट दुकान संचालक, सैल्समेन, दुकानदार, विद्यार्थी, हलवाई, ऑटो चालक, ट्रेक्टर ड्राइवर, मजदूर, गृहणी, किसान सहित अन्य व्यक्तियों के थे। छिंदवाड़ा पुलिस ने सामुदायिक पुलिसिंग का परिचय देते हुये मोबाइल धारकों को गुमे हुए मोबाइल ढूंढकर वापस किए हैं।
गुम मोबाइल रिकव्हर करने में सायबर सेल टीम आरक्षक आदित्य रघुवंशी, नितिन सिंह, राहुल डडोरे, मोहित चन्द्रवंशी, अंकित शर्मा , अभिषेक ठाकुर सहित पूरी टीम को भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने सायबर सेल की टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।