छिन्दवाड़ा में ठग : पति – पत्नी ने मिलकर 28 युवकों को नौकरी के नाम पर ठगा,हर्रई पुलिस ने 4 लाख के एक करोड़ देने वाले ठग पकड़े
पति को इंदौर से किया अरेस्ट, पत्नी फरार, ठगों से दो लाख नगद और स्कार्पियो जब्त
♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
छिन्दवाड़ा के छापाखाना क्षेत्र रहने वाले ठग पति – पत्नी का कोतवाली पुलिस ने पर्दाफाश किया है। दोनो मिलकर बेरोजगार युवकों को नौकरी का झांसा देकर लंबे समय से ठगी का काम कर रहे थे। अमेजॉन कंपनी में नौकरी लगाने के नाम पर दोनो पति – पत्नी ने करीब 28 युवकों से 20 – 20 हजार रुपए लिए थे। इसके लिए पति बेरोजगार युवकों को जाल में फँसाता था और पत्नी घर मे बने दफ्तर में “इंटरव्यू” लेती थी। इसके बाद युवकों से रुपया लिया जाता था। इसके बाद फाइनल “इंटरव्यू” के नाम पर उन्हें इंदौर आने के लिए कहा जाता था। इंदौर में भी फाइनल इंटरव्यू के बाद किसी भी शहर में नौकरी के लिए लेटर पोस्ट से मिलने की बात की जाती थी लेकिन यह लेटर कभी नही आता था। जाल में फंसा बेरोजगार केवल चक्कर काटकर रह जाता था।
दोनो पति – पत्नी के जाल में कई युवक – युवतियां फंसे बताए गए हैं। इनका राज तब खुला जब एक युवती रिशु पिता मुरलीधर साहू ने कोतवाली थाना में शिकायत की कि छापाखाना निवासी कल्पेश साहू और उसकी पत्नी सुरभि साहू अमेजॉन कंपनी में नॉकरी लगाने के नाम पर ठगी कर रहे हैं। रिशु ने भी झांसे में आकर दोनो पति – पत्नी को 20 हजार रुपए दिए थे।
शिकायत पर पुलिस एक्शन में आई तो पता चला कि दोनो पति – पत्नी अमेजॉन कंपनी में नौकरी देने के नाम पर “धोखाधड़ी” कर रहे हैं। जबकि इनका कंपनी से कोई लेना – देना ही नही है। रिशु की तरह करीब 28 युवक – युवतियों से दोनो ने नॉकरी का झांसा देकर 20 – 20 हजार रुपए लिए है।पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद दोनो पति – पत्नी के खिलाफ धारा 420, 406 ,34 भादवि में अपराध दर्ज किया है।
पुलिस ने आरोपी कल्पेश साहू को इंदौर के विजय नगर से गिरफ्तार कर लिया है। पत्नी सुरभि साहू अभी फरार है। जिसकी तलाश की जा रही है। विवेचक कोतवाली एस आई जितेंद्र यादव ने बताया कि दोनो पति – पत्नी 2022 से नौकरी के नाम पर बेरोजगार युवक – युवतियों को फंसाकर यह फ्रॉड कर रहे थे। इनके जाल में कई युवक – युवतियां फंसे हैं। जो छिन्दवाड़ा सहित अन्य जिलों के बताए गए है। मामले की जांच चल रही है।
चार लाख के बदले एक करोड़ देने का प्रलोभन देकर ठगी .
छिन्दवाड़ा के ही हर्रई में ठगराजो ने एक युवक को चार लाख के बदले एक करोड़ मिलने का झांसा दिया और युवक से चार लाख रुपया कैश लेकर फरार हो गए। रिपोर्ट पर पुलिस ने एक्शन में आकर सिवनी के आदेगांव से ठगों को पकड़ा है। जो गैंग बनाकर इस तरह की ठगी करते हैं।
एस पी मनीष खत्री ने बताया कि नरसिंहपुर के ग्राम धमेटा के रहने वाले गौरव कहार के घर यह गैंग साड़ी बेचने वाले बनकर पहुंचे थे। इसमे एक महिला भी थी। गैंग ने बातचीत के दौरान गौरव को फंसाया और उसे चार लाख के बदले एक करोड़ देने का झांसा दिया। गौरव झांसे में आ गया। ठग गैंग ने रुपये लेकर उसे हर्रई के बटकाखापा के एक होटल में बुलाया था। गौरव चार लाख लेकर वहां पहुंचा था । ठगों ने चार लाख लिए और गौरव को एक थैला टिका दिया जिसमें कागज भरे हुए थे।
घटना की रिपोर्ट पर विवेचना शुरू की गई तो पता चला कि ठग पूरी गैंग लेकर चलते हैं। जड़ी – बूटी आदि भी बेचते हैं। ऐसी ही एक गैंग सिवनी के आदेगांव में देखी गई है। सूचना पर हर्रई थाना पुलिस टीम को आदेगांव भेजा गया था। जहां संदेह के आधार पर रामेश्वर, सीमा ,छत्रपाल को पकड़ा गया। उनके पास से दो लाख कैश , स्कार्पियो गाड़ी, और एक बाइक भी जब्त की गई है। आरोपी सागर जिले के शाहगढ़ के निवासी हैं। पहले भी ऐसी ठगी कर चुके हैं।
आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया है। आरोपियों का एक साथी अभी फरार है। पुलिस टीम में टी आई ओमेश मार्को, एस आई धारवे, पंकज राय, आरक्षक आशीष साहू,रक्षा बाकोडे,शिखा बघेल,साइबर सेल के आदित्य, और नितिन शामिल थे। एस पी मनीष खत्री ने इस सफलता पर हर्रई पुलिस टीम को शाबाशी दी है।