जून से शुरू हो जाएगा छिन्दवाडा का नया मेडिकल, 800 करोड़ की लागत से बन रही बिल्डिंग, स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार
"प्रेस से मिलिए" में सांसद विवेक साहू ने रखा छिन्दवाडा विकास का विजन

♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
करीब आठ सौ करोड़ की लागत से छिन्दवाड़ा में बन रहा मंजिला ” छिन्दवाड़ा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल कालेज” सिम्स चार माह बाद संभवत जून माह में शुरू कर दिया जाएगा। यहां उपचार की नई और आधुनिक सुविधाए होगी। सुपर स्पेशलिटी, केंसर यूनिट, कार्डियक यूनिट सहित 600 बिस्तरों का अस्पताल यहां तैयार हो रहा है। यह बात छिन्दवाड़ा सांसद ” विवेक साहू” ने छिन्दवाडा सिटी के खजरी में स्थित प्रेस क्लब भवन में प्रेस क्लब के आयोजित ” प्रेस से मिलिए” कार्यक्रम में कही।
“प्रेस क्लब” के समक्ष उन्होंने छिन्दवाड़ा के विकास का विजन रखा और अब तक के किए गए प्रयासों में केंद्रीय और राज्य सरकार के मंत्रियों से मुलाकात और विभागों को भेजे गए प्रस्ताव भी नजर किए।
उन्होंने कहा कि जिले के कोयला अंचल परासिया और जुन्नारदेव की किस्मत भी जल्द बदलेगी। हम जिले में कोयले की ” चमक” वापस लाने प्रयासरत है।इसके साथ ही उन्होंने जिले में एयरपोर्ट, वर्षो से माचागोरा में लंबित ” पेंच थर्मल पावर प्लांट” नेर में जे पी इंजीनियरिंग कालेज, सौसर – पांढुर्ना में विशेष इकनॉमिक ज़ोन में इंडस्ट्री डेवलपमेंट, के साथ ही युवाओ के रोजगार के लिए बड़े उद्योगों में निवेश और उद्योग समूहों की विविध फेक्ट्री लगवाने के चल रहे प्रयासों को भी बताया है।
छिन्दवाडा – सागर रेलवे लाइन के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि यह परियोजना छिन्दवाडा का नक्शा ही बदलकर रख देगी। छिन्दवाडा उत्तर – दक्षिण रेलवे लाइन का मध्यप्रदेश में इटारसी के बाद दूसरा केंद्र होगा। इसके लेकर छिन्दवाडा – सिंगोड़ी के बीच ही पहाड़ी का पेंच फंसा है। जिसके लिए सर्वे कर नया डी पी आर बनाया जाएगा। रेल मंत्री आश्वनी वैष्णव इसका आदेश दे चुके हैं। कार्यक्रम में नगर निगम के महापौर विक्रम अहके भी मौजूद थे।
प्रेस क्लब भवन विस्तार के लिए सांसद निधि से 15 लाख देने की घोषणा ..
सांसद विवेक साहू ने इस अवसर पर “प्रेस क्लब” भवन विस्तार के लिए सांसद निधि 15 लाख की राशि देने की भी घोषणा की है। कार्यक्रम में उन्होंने पत्रकारों के सवालों के जवाब भी दिए। प्रेस क्लब ने ” प्रेस से मिलिए” में जिले के हितों के प्रयासों को जनता के बीच रखने की यह शुरुआत की है।
कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर प्रेस क्लब ने सांसद विवेक साहू और नगर निगम महापौर विक्रम अहके का अभिनन्दन किया। अध्यक्ष सचिन पांडेय ने प्रेस क्लब की गतिविधयों को रखते हुए सांसद के समक्ष प्रेस क्लब भवन के विस्तार का प्रस्ताव रखा था। इस अवसर पर जिले के वरिष्ठ पत्रकार सुधीर दुबे,रत्नेश जैन,आर एस वर्मा,राकेश प्रजापति,राजेश करमेले,अजय द्विवेदी,महेश चांडक ,मुकुंद सोनी ने भी जिले के हितों के प्रस्ताव और समस्याओ पर उनसे चर्चा की।
कार्यक्रम में प्रेस क्लब सचिव गिरीश लालवानी,उपाध्यक्ष शक्ति दुबे,नीरज सिंह चौहान,कोषाध्यक्ष पवन शर्मा,सहसचिव अफाक हुसैन, सावन पाल,,आशीष मिश्रा,संजय मालवीय,राजेश दीक्षित,अंशुल जैन,अभिषेक श्रीवास्तव,राजेश सनोडिया,अनुरूप सिंह तोमर,संदीप सिंह चौहान,जगदीश पवार,दिनेश बंदेवार,श्याम साहू,तौफीक मिस्किनी,मनोहर सोनी,जितेंद्र सिंह राजपूत,शाश्वत शर्मा,अमित द्विवेदी,अजय ब्रम्हवंशी,भोजराज रघुवंशी,सचिन पांडे,रूपेश गवनेकर,मनीष गडकरी,संतोष सिंगोतिया,मयंक साहू,कलीम ,जीशान सहित प्रेस क्लब के सभी सदस्य मौजूद थे। संचालन प्रेस क्लब सह सचिव सावन पाल ने किया। आभार प्रदर्शन देवेन्द्र गोपी ठाकुर ने किया।