मौत बनी मिस्ट्री : 22 साल के बेटे की मौत पर थाने पहुंची माँ, बोली मुझे इंसाफ चाहिए, मामला रावनवाड़ा थाना का
रेत के अवैध उत्खनन में चली गई जान, कैसे हो गई समीर की मौत
♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
शुक्रवार की देर रात मेरे बेटे के कुछ दोस्त घर आए थे, बेटे को साथ ले गए और सुबह पता चला कि मेरे बेटे की मौत हो गई है। ऐसा क्या हुआ कुछ पता नही। मेरे साथ इंसाफ करो। जब तक इंसाफ नही होगा मैं बेटे का अंतिम संस्कार नही करूंगी। यह कहना था एक माँ का जो अपने 22 साल के बेटे की मौत पर रावनवाड़ा थाना में बिलख रही थी। पुलिस ने बताया कि हमे जिला अस्पताल से सूचना मिली थी कि युवक की एक्सीडेंट में मौत हो गई है।। मामला क्या है जांच की जा रही है। पुलिस ने दो युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।ताकि युवक की मौत की मिस्ट्री को सुलझाया जा सके।
जानकारी के अनुसार परासिया तहसील के शिवपुरी निवासी 22 वर्षीय समीर पिता शमीम को किसी अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। जिसे जिला अस्पताल ले जाया गया था जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सुबह समीर के परिजनों को पता चला कि समीर की मौत हो गई है। यह सुनकर परिजन बिलख पड़े। समीर की माँ और बहन कुछ लोगो के साथ रावनवाड़ा थाना पहुंची। उन्होंने पुलिस को बताया कि रात में आकाश और अमन घर आए थे जो समीर को साथ ले गए थे। उन्होंने बताया कि एक्सीडेंट हो गया जबकि इन लोगो ने ही उसकी बाइक रात में ही घर पर लाकर खड़ी कर दी थी। उसका मोबाइल भी सही सलामत था।
कहा जा रहा है कि शिवपुरी क्षेत्र में रेत माफिया रात में रेत चोरी का धंधा चला रहा है। ये युवक रेत चोरी से ही जुड़े थे। अब समीर के साथ क्या हुआ यह मिस्ट्री है। समीर के साथ झगड़ा हो गया या रेत के किसी वाहन ने ही उसे कुचल दिया या कुचलकर मार दिया गया कुछ कहा नही जा सकता है। परासिया एस डी ओ पी जितेंद्र सिंह जाट ने बताया कि मामले की जांच तेजी से की जा रही है। घटना स्थल की भी जांच हो रही है। इस मामले में दो युवकों को हिरासत में भी लिया गया है।