कटनी का चंदन चोर परासिया में पकड़ाया, मिशन स्कूल केम्पस से काटे थे पांच पेड़
दो लाख कीमत का 68 किलो चंदन और कटाई के औजार भी बरामद

♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
कटनी के चंदन चोर को पुलिस ने परासिया में पकड़ा है। उसके पास से दो लाख कीमत का 68 किलो चंदन भी बरामद किया गया है। आरोपी को पुलिस ने परासिया में उस समय पकड़ा जब वह बस में कुछ चंदन रखकर बेचने जा रहा था। आरोपी ने चंदन बड़कुही मिशन स्कूल के प्राचार्य के निवास परिसर में लगे पांच वृक्ष काटकर एकत्र किया था। आरोपी के पास से चंदन सहित पेड़ काटने के औजार भी बरामद किए गए हैं।
जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर आरोपी बस में बैठकर कर चंदन बेचने जा रहा था कि वह मिशन हाई स्कूल के प्राचार्य की नजर में आ गया। प्राचार्य ने तत्काल ही पुलिस को इसकी खबर की और पुलिस ने बस से ही आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मिशन स्कूल के प्राचार्य निवास परिसर से चंदन वृक्ष काटने के मामले का भी खुलासा हो गया है।। वृक्ष रात को चोरी से काटे गए थे। आरोपी बलवीर उर्फ कालू पिता प्रकाश बहेलिया कटनी जिले के रेठी थाना क्षेत्र के गांव हर दुआ का निवासी हैं। पुलिस ने उसके डेरे से 68 किलो चंदन सहित चंदन के पेड़ काटने उसके टुकड़े करने सहित अन्य काम के लिए चाकू ,कटर, रेती, आरी लोहे की ब्लेड और तराजू बाट जप्त किया गया है।
परासिया एस,डीओ,पी जितेंद्र सिंह जाट ने बताया कि बडकुही के मिशन स्कुल के प्राचार्य सिलास मिल्टन के निवास से अज्ञात चोरों ने 27 फरवरी की रात चंदन के पांच पेड़ काट ले गए थे। प्राचार्य मिल्टन ने मामले की रिपोर्ट चांदामेटा थाना में दर्ज कराई थी। पुलिस ने आरोपी बलवीर को परासिया न्यायालय में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है। चंदन के पेड़ काटने में मदद करने वाला एक अन्य आरोपी अजय बब्बु पिता बाबू राजपूत फरार है। चंदन के पेड़ काटने के मामले छिन्दवाड़ा के एस ए एफ़ केम्पस सहित पांढुर्ना में भी हुए है। अब पुलिस पूछताछ में इन घटनाओ का भी खुलासा हो सकता है।
चांदामेटा थाना में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 52/24 धारा 457 , 380 का प्रकरण दर्ज किया था ।आरोपियों की धर पकड़ करने में थाना प्रभारी अरुण कुमार मरसकोले चौकी प्रभारी मुकेश द्विवेदी उप निरीक्षक नितेश सिंह सहायक उपनिरक्षक रतीराम, प्रधान आरक्षक हिरदेश ,आरक्षक ,अशोक प्रदीप अनुज ,विपिन पांडे महिला आरक्षक ज्योति साहू और सैनिक अजय द्विवेदी का योगदान रहा।