महादेव मेला : भूराभगत और पचमढ़ी मार्ग पर एक्शन में आर टी ओ , अब तक 45 यात्री वाहनो का चालान
यात्री सुरक्षा के लिए उठाए सख्त कदम, किराया का भी किया है निर्धारण

♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
महादेव मेले को लेकर छिन्दवाड़ा आर टी ओ हाई अलर्ट पर है। यात्री सहित निजी वाहनों की चेकिंग के लिए मार्ग पर अमले सहित 24 घण्टे केम्प कर परिवहन नियमो में वाहनो के संचालन को लेकर निरीक्षण कर कार्रवाई सहित हिदायतें दी जा रही है। मेले के दृष्टिगत सुरक्षित परिवहन और यात्री सुरक्षा के लिए छिन्दवाड़ा से भूराभगत और पचमढ़ी सहित छिन्दवाड़ा – नागपुर और सौसर- पांढुर्ना मार्ग को वाचिंग पर लिया गया है। अब तक इस मार्ग पर करीब 74 वाहनो का चालान कर 68 हजार से ज्यादा का जुर्माना वसूला गया है।
आर टी ओ मनोज तिहनगुरिया ने बताया कि महादेव मेले को लेकर नागपुर, सौसर, भूराभगत और पचमढ़ी मार्ग पर प्रतिदिन चेकिंग की जा रही है। परिवहन नियमो का उलंघन करते पाए गए 74 वाहनो में सौसर – पांढुर्ना मार्ग पर 29 वाहनो सहित भूराभगत -पचमढ़ी मार्ग पर 45 वाहनो का चालान किया गया है। इनमे 26 फरवरी को नागपुर मार्ग पर 29 वाहनो का चालान कर 17 हजार, 27 फरवरी को भूराभगत मार्ग पर 12 वाहनो से 14 हजार 500 इसी मार्ग पर 28 फरवरी को 19 वाहनो का चालान कर 21 हजार 500 और एक मार्च को 14 वाहनो का चालान कर 15 हजार रुपया का जुर्माना परिवहन नियमो के उलंघन पर ठोंका गया है।
यात्री और निजी वाहनों के संचालको को हिदायत दी गई है कि परिवहन नियमो का पालन करते हुए ही वाहनो का संचालन करें। वाहन का परमिट, बीमा ,प्रदूषण प्रमाण पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस साथ रखे इसके साथ ही वाहनो में यात्री सुरक्षा के लिए अग्निशमन यंत्र ,फर्स्ट एड बॉक्स, और आपात द्वार की व्यवस्था रखे। वाहन को नियंत्रित गति से ड्राइव करे। वाहनो में हाई सिक्युरिटी नम्बर प्लेट होना चाहिए इसके अभाव में भी वाहनो का चालान किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओ को यात्री सुविधा में कोई समस्या ना रहे इसको लेकर बस आपरेटर्स की बैठक लेकर चेतावनी दी जा चुकी हैं कि कोई भी बस आपरेटर निर्धारित किराया के अतिरिक्त ज्यादा किराया ना वसूले बस में निर्धारित किराया की सूची लगाकर रखे। गौरतलब है कि सतपुड़ा की वादियां इन दिनों हर – हर महादेव के जय घोष से गूंज रही है। हजारों की संख्या में श्रद्धालु भूराभगत और पचमढ़ी होते हुए चौडागड़ महादेव भगवान भोलेनाथ के दर्शन को पहुँच रहे हैं। यह मेला शिवरात्रि के 15 दिन पहले से 15 दिन बाद तक जारी रहता है। इनमे महाराष्ट्र सहित छिन्दवाड़ा और आसपास के जिलो के श्रद्धालु बड़ी संख्या में होते है। मेले को लेकर आर टी ओ को मार्ग पर पहली बार इतना सख्त देखा जा रहा है।इस दौरान अन्य राज्यो से आ रहे वाहनो की भी चेकिंग की जा रही है।

एच एस आर आई नंबर प्लेट के बिना भी चालान..
आर टी ओ मनोज तिहनगुरिया ने बताया कि जिले की सड़कों पर चेकिंग का अभियान लगातार जारी रहेगा। वाहन स्वामी हो या चालक बिना परमिट, बीमा, टेक्स, प्रदूषण एन ओ सी,ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन ना चलाए। यात्री वाहनो में यात्री सुरक्षा के लिए फायर सेफ्टी, फर्स्ट एड बॉक्स रखे साथ ही यातायात नियमो का पालन करे।वाहन में जिले के समस्त वाहन चालक अपने वाहनो में एच एस आर आई नंबर प्लेट लगवाए। एच एस आर आई नंबर प्लेट ना होने पर भी चालानी कार्रवाई की जाएगी। मध्यप्रदेश में केंद्रीय परिवहन नियम लागू है। दो पहिया वाहन चालक बिना हेलमेट और चौपहिया वाहन चालक बिना सीट बेल्ट वाहन ड्राइव ना करे।