सीखो – कमाओ योजना में 15 जून से पंजीयन : युवाओ को रोजगार प्रशिक्षण के साथ हर माह मिलेंगे 8 से 10 हजार रुपए
लाडली बहना के बाद मध्यप्रदेश में अब युवाओ के रोजगार के लिए बड़ी योजना

Mukhymantri sikho kamao Yojana mp govt
♦भोपाल मध्यप्रदेश –
लाडली बहना योजना को फ्लोर पर लाने के बाद मध्यप्रदेश में बेरोजगार युवाओं के लिए शिवराज सरकार “मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना” में पंजीयन के लिए पोर्टलhttps://ssdm.mp.gov.in/ पर 15 जून से शुरू कर रही है। इस योजना में बेरोजगार युवाओं को प्राइवेट सेक्टर में नौकरी के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस दौरान युवाओ को 8 से 10 हजार रुपए का वेतन भी दिया जाएगा। प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। इसके बाद युवाओ को प्राइवेट सेक्टर में नौकरी के लिए प्लेसमेंट उपलब्ध कराया जाएगा। प्लेसमेंट के माध्यम से चयनित किए गए उम्मीदवारों को प्राइवेट सेक्टर में नौकरी मिल सकेगी। मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में प्रशिक्षण और वेतन प्राप्त करने के लिए युवा के लिए कुछ पात्रता एवं शर्ते निर्धारित की गई है जिनमे –
- युवा मध्यप्रदेश जा मूल निवासी होना चाहिए ।
- योजना का लाभ केवल 18 से 29 साल के युवाओं को ही मिलेगा।
- आवेदन करने वाला युवा 12वी, ग्रेजुएट (graduate), आईटीआई (ITI) या पोस्ट ग्रेजुएट (Post graduate) होना चाहिए।
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में अलग – अलग योग्यता के हिसाब से युवाओं को वेतन दिया जाएगा। योजना में 702 प्रकार के रोजगार मूलक प्रशिक्षण दिए जाएंगे इनमे –
- पांचवी से बारहवीं तक शिक्षित युवाओं को 8000 रूपए का वेतन दिया जाएगा।
- IIT किए पास युवाओं को 8 हजार 500 रूपए दिया जाएगा।
- डिप्लोमा धारी युवाओं को 9,000 रुपए का वेतन दिया जाएगा।
- स्नातक और उच्च शिक्षित युवाओं को 10,000 रुपए वेतन दिया जाएगा।
युवाओं यह वेतन एक साल तक दिया जाएगा।
ट्रेनिंग के दौरान दिए जाने वाले वेतन की 75 % राशि राज्य सरकार की ओर से लाभार्थी के खाते में ट्रांसफर की जाएगी और 25 % वेतन की राशि संस्थान की ओर से दी जाएगी। योजना पोर्टल पर ही 7 जून से व्यावसायिक संस्थानों का पंजीयन शुरू हो जाएगा।
इन सेक्टरों में दिया जाएगा प्रशिक्षण –
- प्रबंधन– मैनेजमेंट एवं मार्केटिंग क्षेत्र की ट्रनिंग दी जाएगी। इसमें प्रशिक्षण के बाद युवा विविध कंपनियो में सर्विस के लिए योग्य होंगे।
- सर्विस सेक्टर- होटल मैनेजमेंट, टूरिज्म ट्रैवल, अस्पताल व रेलवे सहित अन्य क्षेत्र।
- आईटी सेक्टर- आईटी और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट क्षेत्र।
- मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर- इंजीनिंयरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल, सिविल आदि की ट्रेनिंग दी जाएगी।
- फाइनेंस सेक्टर- इसमें बैंकिंग, बीमा, लेखा, चार्टड अकाउंटेंट और अन्य वित्तीय सेवाओं को शामिल किया गया है।
इसके अलावा मीडिया और कला, कानूनी और विधि सेवाएं, शिक्षा व प्रशिक्षण, विनिर्माण, सेवाओं, व्यापार के अलावा अन्य क्षेत्रों को भी शामिल किया गया है। कुल 702 क्षेत्र इसमे शामिल किए गए हैं।
ऐसे होगा युवाओ का पंजीयन-
मुख्यमंत्री सीखो – कमाओ योजमा में पंजीयन के लिए युवा 15 जून से ओपन हो रहे योजना पोर्टल पर आनलाइन पंजीयन कर सकेंगे –
- मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में 7 जून से प्राइवेट प्रतिष्ठानों के पंजीयन का कार्य शुरू कर दिया गया है
- युवाओ के लिए पंजीयन पोर्टल 15 जून से खुलेगा।
- 15 जुलाई से मार्केट प्लेस के लिए आवेदन लेना शुरू होगा।
- 31 जुलाई को युवा प्रतिष्ठानों- मध्यप्रदेश शासन के बीच अनुबंध पर हस्ताक्षर प्रारंभ हो जाएंगे। यह प्रक्रिया ऑनलाइन पूरी की जाएगी।
- 1 अगस्त को चयनित संस्थान में युवाओं की उपस्थिति प्रारंभ होगी।
- 31 अगस्त को प्रशिक्षण प्रारंभ् होने के एक महीने बाद युवाओं को वेतन की राशि दी जाएगी।
आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या रहेंगे –
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना Mukhymantri sikho kamao Yojana mp का लाभ लेने के लिए युवाओ को योजनानुसार आवेदन करना होगा। जिसमे आवेदन के समय –
- आधार कार्ड
- समग्र आईडी (ईकेवाईसी पूर्ण होनी चाहिए)
- मोबाइल नंबर
- बैंक खाता विवरण (पासबुक की कॉपी)
- हाई स्कूल की मार्कशीट
- इंटरमीडिएट की मार्कशीट
- यदि आवेदक ITI पास है तो ITI उत्तीर्ण की मार्कशीट
- यदि आवेदक डिप्लोमा (Diploma) पास है तो डिप्लोम उत्तीर्ण की मार्कशीट
- यदि आवेदक स्नातक उत्तीर्ण (graduation passed) है तो उसकी मार्कशीट की जरूरत लगेगी।
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के लिए आवेदन कैसे करें-
Mukhymantri sikho kamao Yojana mp में प्रशिक्षण पाने के लिए युवाओं को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए सबसे पहले युवाओं को रजिस्ट्रेशन के लिए सीखो – कमाओ योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। इसकी प्रक्रिया इस तरह से है –
- सबसे पहले आपको मुख्यमंत्री सीखो – कमाओ योजना की वेबसाइट https://ssdm.mp.gov.in/पर जाना होगा।
- यहां होम पेज पर आपको “मुख्यमंत्री सीखो कमाओ के तहत आवेदन करें” आप्शन पर क्लिक करना होगा।
- ऐसा करते ही आपके सामने मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन खुल जाएगा।
- अब आवेदन फॉर्म में पूछी गई आवश्यक जानकारी जैसे- नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आई आदि जानकारी आपको दर्ज करनी होगी।
- इसके बाद फॉर्म के साथ जो दस्तावेज मांगे गए हैं उनको अपलोड करना होगा।
- इसके बाद आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इस तरह पंजीयन की प्रक्रिया पूरी होगी।