छिंदवाड़ा में पकड़ाया सिवनी का शटर तोड़ चोर, नरसिंहपुर की जेल से था फरार
बस स्टैंड के आस - पास ताड़ रहा था दुकान, कोतवाली पुलिस की टीम ने पकड़ा

♦छिन्दवाडा मध्यप्रदेश –
हत्या और लूट के प्रकरण मे नरसिहपुर जेल में अजीवन कारावास की सजा काट रहा अपराधी पैरोल पर करीब एक साल पहले फरार हुआ था। यह आरोपी छिंदवाड़ा और सिवनी जिले में चोरियां कर रहा था। छिंदवाड़ा सिटी में जब एक के बाद एक दुकानों के ताले टूटे तब कोतवाली पुलिस के कान खड़े हुए। इसके बाद पुलिस ने अपनी टीम को सक्रिय किया। चोरी की घटनाओं के मिले सी सी टी वी फुटेज में एक चोर शटर तोड़ते हुए देखा गया। जिसके हुलिए के आधार पर तलाश की जा रही थी
यह चोर छिंदवाड़ा सिटी में ही बस स्टैंड के पास घूम रहा था। रात में चोरी के लिए दुकान ताड़ रहा था। हुलिए के आधार पर इसे पकड़ा गया है । पूछताछ में उसने पहले अपने आपको बालाघाट जिले का निवासी बताया था लेकिन जब कोतवाली थाने में सख्ती से पूछताछ की गई तो सिवनी का सजा याफ्ता फरार और डेढ़ दर्जन मामलो का शातिर आरोपी निकला।
आरोपी ने नरसिंहपुर की जेल से फरार होने के बाद छिंदवाड़ा के साथ ही सिवनी में भी दर्जनो चोरियों का खुलासा किया है। पुलिस को चोर के पास से ज्यादा कुछ चोरी का माल तो नही मिला वह नगद खर्च कर चुका था। उसके आपराधिक रिकार्ड ने पुलिस को चौका दिया था। लगातार चोरी की घटनाओं को यही आदतन अपराधी अंजाम दे रहा था। शटर तोड़ने का यह मास्टर था अकेले ही चोरिया करता था। पास में शटर तो
इस चोर पर हत्या लूट और चोरी के एक दो नही बल्कि 18 मामले दर्ज थे। यह चोर हत्या और लूट के मामले में नरसिंहपुर की जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था। एक माह पहले पेरोल पर छुटा था और फिर फरार हो गया था। फरार होने के बाद वह कभी छिंदवाड़ा तो कभी सिवनी में चोरियो को अंजाम दे रहा था।
कोतवाली थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी ने बताया कि छिंदवाड़ा में आरोपी ने गर्ल्स कॉलेज के पास लाउंड्री का शटर तोड़कर 55 हजार, जेल तिराहा के पास जलसा ब्रेकरी का शटर तोड़कर 20 हजार सहित अन्य सामग्री की चोरी की थी। इसके अलावा फव्वारा चौक में अमित स्वीट , बीकानेर स्वीट में भी हाथ साफ किया था। आरोपी के विरुद्ध चोरी के चार मामले कोतवाली थाना में दर्ज किए गए थे।
एस पी मनीष खत्री एडिशनल एस पी अवधेश प्रताप सिंह और नगर पुलिस अधीक्षक अजय सिह राणा की गठित टीम ने आरोपी को बस स्टैंड से पकड़कर सख्ती से पूछताछ की तो उसने ना केवल छिंदवाड़ा बल्कि सिवनी में भी चोरी की पांच वारदात करना कबूल किया। उसका आपराधिक रिकार्ड देखा गया तो वह नरसिंहपुर की जेल में उम्र कैद की सजा काटने के दौरान पैरोल पर फरार होने वाला सिवनी के भैरव गंज का रहने वाला अपराधी गणेश पिता रघुवीर यादव उर्फ गोलू निकला जिसके खिलाफ हत्या सहित लूट, चोरी के कुल 18 मामले दर्ज थे। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।