मिशन छिन्दवाड़ा- विधानसभा क्षेत्रों में दिग्गजों की मोर्चा बंदी के साथ भाजपा की तैयारी
प्रह्लाद पटेल, वी डी शर्मा, कमल पटेल औऱ फिर सी एम शिवराज सिंह का दौरा

♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
गांधी परिवार की “अमेठी” सीट से राहुल गांधी को बाहर कर देने वाली भाजपा की केंद्रीय टीम के ” टारगेट” में अब छिन्दवाड़ा है। मात्र 37 हजार वोट से पिछला लोकसभा चुनाव हारने वाली भाजपा लोकसभा के साथ ही यहां सातों विधानसभा सीट के टारगेट पर है। यह टारगेट भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने सेट किया है और प्रदेश भाजपा संगठन ही नही पार्टी के ” दिग्गजों” को भी छिन्दवाड़ा का मोर्चा सम्हालने की जवाबदारी दे दी है। जिसको लेकर अब छिन्दवाड़ा में दिगजो का डेरा लगने जा रहा है।
मध्यप्रदेश अब पूरी तरह से ” इलेक्शन” मोड में है। पहले ” विधानसभा” और फिर ” लोकसभा” के चुनाव होने हैं। भाजपा छिन्दवाड़ा में दोनों चुनाव की तैयारी एक साथ कर रही है। “अमेठी” चुनाव में कार्य कर चुकी भाजपा की टीम लंबे समय से छिन्दवाड़ा के आदिवासी अंचलों की “खाक” छान रही है।
अब विधानसभा चुनाव को मात्र दो माह का समय है। नवम्बर में चुनाव की तारीखों का चुनाव आयोग ऐलान कर देगा। चुनाव की तैयारी में भाजपा समय रहते अपनी टीम को लक्ष्य के अनुकूल बनाने छिन्दवाड़ा के हर ” विधानसभा” क्षेत्र में ” कार्यकर्ता” सम्मेलन कर रही है। ये सम्मेलन केवल सम्मेलन नही है बल्कि “प्रत्याशियों” को लेकर कार्यकताओं का अंतिम फीड बैक भी है। जिसके बाद भाजपा अपना “उम्मीदवार” भी चुनाव से पहले घोषित करने की रणनीति पर है।
जिले के सातों विधानसभा क्षेत्र में ये सम्मेलन होंगे। इनमे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष वी डी शर्मा, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रभारी मंत्री कमल पटेल शामिल होंगे। इसके साथ ही पार्टी के अन्य राज्यों के विधायकों का भी 7- 7 दिन का विधानसभा क्षेत्र प्रवास के कार्य्रकम तय कर दिए गए हैं। छिन्दवाड़ा आने वाला हर नेता सीधे अपनी रिपोर्ट ” केंद्रीय नेतृत्व” को देगा।
छिन्दवाड़ा में गुरुवार 17 अगस्त को केन्दीय मंन्त्री प्रहलाद पटेल एक बार फिर छिन्दवाड़ा आए । उन्होंने चौरई, चांद, और जुन्नारदेव में कार्यकर्ता सम्मेलन किया।इसके पूर्व वे अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में बड़ा सम्मेलन कर चुके हैं।
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के बाद 18 अगस्त को प्रभारी मंत्री कमल पटेल पांढुर्ना पहुंचेंगे। वे यह विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन करेंगे। 20 अगस्त को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा छिन्दवाड़ा आएंगे। वे यहां छिन्दवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे। उनके बाद केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते छिन्दवाड़ा आएंगे और फिर 24 अगस्त को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान छिन्दवाड़ा आएंगे। मुख्यमंत्री 314 करोड़ की लागत से सौसर के “चमत्कारिक जामसावली हनुमान” मंदिर परिसर में “हनुमान लोक” की आधारशिला रखेंगे साथ ही सौसर और छिन्दवाड़ा में बैठक भी लेंगे।