नगर निगम को पटरी पर लाने की कवायद, सांसद विवेक साहू ने ली बैठक, विकास कार्यों पर किया फ़ोकस
स्वछता में नगर निगम को देश मे टॉप निकायों में लाने का दिया लक्ष्य
♦छिन्दवाडा मध्यप्रदेश –
लोकसभा और अमरवाड़ा विधानसभा चुनाव में मिली सफलता के बाद अब नगर निगम छिन्दवाडा को पटरी पर लाने की कवायद शुरू हो गई है। सांसद विवेक साहू अपने अभिनंदन समारोह के बाद शनिवार को दूसरी बार नगर निगम पहुंचे थे। उन्होंने यहां निगम की कामकाजी बैठक ली है। साथ ही नगर के वार्डो में व्याप्त समस्याओ को जानने के साथ विकास कार्यो पर फोकस किया है।
सांसद विवेक साहू के निगम की बैठक लेने से उम्मीद है कि निगम के हालातो में अब परिवर्तन होगा। बिना बजट के निगम को बड़ा बजट भी प्रदेश सरकार से हासिल हो सकेगा। साथ ही निगम की नई एम आई सी भी जल्द गठित होगी। जिसका राजनीतिक परिवर्तन के बाद से इन्तजार किया जा रहा है।
बैठक में सांसद विवेक साहू ने मुख्य तौर पर मुख्यमंत्री अधोसंरचना , कायाकल्प में स्वीकृत कार्यों के साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के एचपी घटक में बन रहे खजरी और इमलीखेड़ा आवास प्रोजेक्ट, सीवरेज, स्वछता, अवैध कालोनी के विरुद्ध एक्शन, सहित मूलभूत सुविधा विकास पर बात की है।
उन्होंने समीक्षा बैठक में कहा कि ऑडिटोरियम की स्वीकृति प्रदेश सरकार ने दी है। आयुक्त लक्ष्य बनाकर इसके लिए आवश्यक कार्यवाही करे।प्रधानमंत्री आवास योजना के एचपी घटक में बन रहे खजरी और इमलीखेड़ा प्रोजेक्ट के आवासों को शीघ्र पूरा करे। आवास का कार्य पूर्ण होने पर भी राशि जमा नहीं करने वाले लोगो के आवंटन निरस्त किए जाए। सीवरेज को लेकर उन्होंने कहा कि लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन कंपनी की शिकायतें बनी हुई है। कम्पनी समय और कार्य पूरा नही कर पा रही है। इसकी जांच करे कि शहर के हर वार्ड में कितना कार्य हुआ और कितना बाकी है।
सांसद विवेक साहू ने कहा कि निर्माण कार्योके पारदर्शिता रखे। कार्यो को टेंडर माध्यम से कराए। कार्य प्रारंभ करने के पूर्व जनप्रतिनिधियों के माध्यम से भूमिपूजन भी कराए। आम जनता की समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण करे। निगम कार्यालय में स्वागत कक्ष और हेल्प डेस्क की सुविधा उपलब्ध कराए ताकि आम जन को किसी भी समस्या के निदान के लिए भटकना ना पड़े। स्वच्छ भारत मिशन में स्वच्छता अभियान के मानकों को पूरा करे। लक्ष्य रखे कि छिन्दवाडा देश की टॉप तीन निकाय की श्रेणी में आए। स्वछता में जनभागीदारी को बढ़ावा दे।
इसके साथ ही सांसद ने अमानक पॉलिथीन एवं सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने डेकोरेशन , कैटर्स एवं लॉन के मालिकों की संयुक्त बैठक आयोजित कर उनसे सहयोग लेने कहा है। जिस स्थान पर अधिक गंदगी हो रही है वहां यथा संभव पौधारोपण कराए। शहर के बड़ा तालाब, भारतदेव एवं काराबोह जलाशय में विकास कर मनोरंजन एवं पर्यटन के लिए बेहतर बनाए। शहर में खेल मैदान, सर्वसुविधायुक्त ई लाइब्रेरी एवं आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए लॉन एवं सामुदायिक भवनों के निर्माण को प्राथमिकता दे। दिव्यांग जनो की भर्ती में पूरी पारदर्शिता बरते। गौ शाला निर्माण के लिए स्थान चिन्हित करे।
बैठक में महापौर विक्रम सिंह अहके, नगर निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय, जिला भाजपा अध्यक्ष शेषराव यादव, नेता प्रतिपक्ष विजय पांडे, वरिष्ठ नेता विजय झांझरी, अजय सक्सेना, जगेंद्र अल्डक, अरविंद राजपूत, नरेश साहू, पार्षद प्रमोद शर्मा, चंद्रभान देवरे, चंद्रभान ठाकरे एवं मनोज कुशवाह सहित अन्य जनप्रतिनिधि, उपायुक्त कमलेश निरगुडकर सहित निगम की विविध शाखा प्रमुख अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।