छिन्दवाडा के सोया तेल ब्रांड पर पंतजलि फ़ूड का छापा, ऑइल मिल एसोसिएशन ने जताया विरोध, कल बन्द रहेगा गांधी गंज
रामदेव बाबा की पंतजलि ने खरीदा है रुचि का महाकोश ब्रांड
♦छिन्दवाडा मध्यप्रदेश –
बाबा रामदेव की पंतजलि फ़ूड कंपनी ” महाकोश” ब्रांड सोया तेल बेचती है। कंपनी ने छिन्दवाडा के तेल व्यापरियों के खिलाफ हाई कोर्ट दिल्ली में केस दायर किया है कि यहां के व्यापारी महाकोश की नकल कर महाकलश, महाकुश, सोयाकलश सहित अन्य मिलता – जुलता ब्रांड बनाकर बेच रहे हैं। हाई कोर्ट के आदेश पर नियुक्त कमिश्नर और अधिवक्ताओं की टीम ने गुरुवार को छिन्दवाडा आकर गांधी गंज में 6 तेल निर्माता, विक्रेता और डीलरों के यहां छापेमारी कर महाकोश से मिलते जुलते ब्रांड जब्त किए हैं और बड़ी मात्रा में स्टाक सील करवा दिया है।
छिन्दवाडा के तेल निर्माताओ का कहना है कि उनके अपने ब्रांड है लायसेंस है ट्रेडमार्क है। देश के बड़े सोया प्लांट से फिल्टर तेल की खरीदी कर ब्रांड बनाते हैं। पतंजलि फ़ूड के महाकोश ब्रांड से उनका ना कोई लेना – देना है ना ही कोई नकल है। हम तो रजिस्टर्ड है लायसेंसी है। अपना ब्रांड बनाकर बेचते हैं। हमारे अपने पैकेजिंग यूनिट है। इंडस्ट्री पर लाखों का निवेश है ।छिन्दवाडा में महाकोश के भी डीलर है। फिर नकल की कार्रवाई कैसी?
छिन्दवाडा में सिद्धार्थ सेल, जिंदल, गिरनार ,जीवत सद्गुरु , भंडारी सहित अन्य फर्म तेल का बड़ा कारोबार करती है। तेल का कारोबार करने का अधिकार कोई बाबा रामदेव की कंपनी का ही नही है। लोकल ब्रांड भी मार्केट में सेल होते हैं। दरअसल लोकल ब्रांड के कारण बाबा रामदेव की कंपनी का माल नही उठ रहा है। इस वजह से दुर्भावना वश ऐसी कार्रवाई कराई जा रही है और हमारे ब्रांड को नकली बताकर बदनाम किया जा रहा हैं।
छिन्दवाडा ऑइल मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल का कहना है कि सभी रजिस्टर्ड और लायसेंसी कारोबारी है। ब्रांड सहित ट्रेडमार्क रजिस्टर्ड है। सब सरकार को टैक्स देते हैं।। यह कार्रवाई हमारे कारोबार पर हमला है जिसका हम विरोध करते हैं। गांधी गंज व्यापारी मंडल के सचिव अशोक संचेती ने कहा कि सरकार इंडस्ट्री में लोकल फ़ॉर वोकल की नीति पर है फिर छिन्दवाडा सोया ब्रांड को नकली बताकर बदनाम करना इस तरह कार्रवाई गलत है।
इस मामले में गांधी गंज व्यापारी मंडल आइल मिल एसोसिएशन के साथ खड़ा है। व्यापारी मंडल ने इस घटना के विरोध में शनिवार को दोपहर एक बजे तक गांधी गंज बन्द का आह्वान किया है। आइल मिल एसोसिएशन, गांधी गंज व्यापारी मंडल और अनाज व्यापारी संघ ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर इस कार्रवाई के विरोध में जिला प्रशासन को ज्ञापन भी दिया है।