छिन्दवाड़ा – भाजपा चाहती है कमलनाथ जी छिन्दवाड़ा में ही उलझे रहे मध्यप्रदेश में ना घूमे यह बात आपको समझनी होगी कुछ माह बाद मध्यप्रदेश में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं यह आपकी मेहनत का ही परिणाम है कि छिन्दवाड़ा में सांसद ,सातो विधायक सहित महापौर और जिला पंचायत अध्य्क्ष कांग्रेस का है आप कांग्रेस के लिए महत्वपूर्ण है यह बात सांसद नकुलनाथ ने मंगलवार को मोती लॉन में आयोजित कांग्रेस पदाधिकारियों की रणनीति की बैठक में कही आने वाले समय के लिए पहले से कही ज्यादा जवाबदार औऱ सक्रिय रहने की बात कहते हुए उन्होंने हर कार्यकर्ता को मतदाता सूची पर विशेष नजर रखने भी कहा है बैठक में चुनाव को लेकर संगठन की जवाबदारियां अभी से तय कर दी गई है बैठक में पी सी सी चीफ कमलनाथ ने कहा कि समय बदल गया है समय के साथ राजनीति भी बदल गई है राजनीति पहले से कही ज्यादा स्थानीय हो गई है आपको हर स्तर पर सक्रिय रहने की जरूरत होगी छिन्दवाड़ा में हमारे पास 40 साल के कार्य और 15 महीने की प्रदेश की सरकार के कार्य है भाजपा का ढांचा झूठ और घोषणाओं की बुनियाद पर टिका है शिवराज सिंह चौहान मुँह चलाने में माहिर हैं लेकिन मुँह और प्रदेश चलाने में अंतर है भाजपा के असत्य का ताना बाना ठीक सात माह बाद छिन्न भिन्न होगा प्रदेश की जनता के प्यार और विकास से पुन: कांग्रेस की सरकार बनेगी और एक बार फिर मध्यप्रदेश के साथ ही छिन्दवाड़ा जिले का सर्वांगीण विकास होगा छिन्दवाड़ा में जनता के हक को भाजपा ने छीना है जिसका जवाब उन्हें मिलेगा
किस बात की विकास यात्रा – कमलनाथ
पी सी सी चीफ कमलनाथ ने कहा कि किसानों की कर्जमाफी, सौ रुपये में सौ यूनिट बिजली, वृद्धापेंशन में बढ़ोत्तरी, सामूहिक विवाह योजना में कन्यादान की राशि में बढ़ोत्तरी, युवाओं को शिक्षा और रोजगार के अवसर 15 माह की कांग्रेस सरकार ने उपलब्ध कराये थे अगर बात अपने छिन्दवाड़ा जिले की करें तो यहां अत्याधुनिक मेडिकल कॉलेज, अंतरराष्ट्रीय स्तर का विश्वविद्यालय, कृषि महाविद्यालय, हॉर्टिकल्चर महाविद्यालय को पूर्ण आकार लेने में केवल और केवल भाजपा ने बाधा डाली है फिर भाजपा किस मुंह से विकास यात्रा निकाल रही है छिन्दवाड़ा में भाजपा का आधार है ना ही जनाधार
इन्होंने भी किया संबोधित ..
बैठक को पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना ,प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी ,जिला कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे ,विधायक सोहन वाल्मीकि ,सुनील उइके ,नीलेश उइके ,कमलेश शाह ,सुजीत चौधरी ,विजय चौरे पर्यवेक्षक नरेश श्रॉफ सुरेश कपाले सहित अन्य पदाधिकारियों ने भी संबोधित कर प्रदेश में अगली सरकार कांग्रेस सरकार का संकल्प लिया बैठक में जिले भर के प्रभारी , पर्यवेक्षक, ब्लाक ,क्षेत्रीय कमेटी के अध्यक्ष ,समन्वयक सहित मोर्चा संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे