State Election2023- दूरबीन के साथ छिन्दवाड़ा विधानसभा मे गांव – गांव जाएगी भाजपा की विधायक ढूंढो यात्रा
जनता से सवाल करेंगे भाजपा कार्यकर्ता विधायक आपके गांव आए थे क्या?
♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
छिन्दवाड़ा विधान सभा क्षेत्र से अगले चुनाव में एक बार फिर भाजपा अपने जिला अध्यक्ष विवेक साहू बंटी को मैदान में उतारेगी। कांग्रेस से तय ही है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ मैदान में होंगे। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को अब चंद महीनों का ही समय है। ऐसे में राजनीतिक सरगर्मियां तेजी से बढ़ रही है। भाजपा छिन्दवाड़ा के विधायक कमलनाथ को छिन्दवाड़ा में ही घेरने की बड़ी रणनीति पर है और कोई मौका नही छोड़ रही है पार्टी ने अब विधायक रहते हुए छिन्दवाड़ा विधान सभा क्षेत्र में कमलनाथ के दौरे और जनता से संवाद को मुद्दा बना लिया है। भाजपा के नगर मण्डल और युवा मोर्चा ने विधानसभा क्षेत्र में अब विधायक ढूंढो यात्रा का आगाज किया है। यह यात्रा छिन्दवाड़ा के शहरी अंचल के हर वार्ड और ग्रामीण अंचल के हर गांव में जाएगी। छिन्दवाड़ा विधान सभा क्षेत्र में 48 वार्ड और 110 गांव है । यात्रा में एक बड़ी दूरबीन के साथ मोर्चा के कार्यकर्ता होंगे जो जनता से सवाल पूछेंगे कि आपके विधायक कमलनाथ क्या पिछले चार सालों में आपके गांव और वार्ड में आए हैं ? क्या विधायक ने आपकी समस्या जानने का प्रयास किया है ? क्या आपके वार्ड और गांव में कोई विकास का कार्य कराया है ? क्या किसी सरकारी योजना का लाभ पहुंचाया है?
यात्रा का श्री गणेश भाजपा के जिला अध्यक्ष विवेक साहू बंटी ने भाजपा जिला कार्यालय से किया है। अब यह यात्रा सोमवार से विधानसभा क्षेत्र के गांवो में जाएगी । यात्रा में पार्टी कार्य कर्ता रोज पांच गांवो में पहुंचेंगे। इस दौरान जगह – जगह नुक्कड़ सभाए भी होंगी।
इसको लेकर आयोजित कांफ्रेंस में भाजपा के जिला अध्यक्ष विवेक साहू बंटी ने कहा कि छिन्दवाड़ा विधानसभा क्षेत्र की जनता अपने विधायक कमलनाथ को दूरबीन लेकर ढूंढ रही है। पिछले 4 साल में कमलनाथ छिंदवाड़ा विधानसभा के एक भी गांव नहीं गए हैं।जनता की समस्या भी नहीं सुनी है और आज तक विधानसभा में छिंदवाड़ा का कोई भी मुद्दा नहीं उठाया। ये सिर्फ चुनाव के समय में नजर आते है।भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता छिन्दवाड़ा की जनता की मदद करने आगे आए हैं।भारतीय जनता पार्टी के युवा कार्यकर्ता अब जनता को साथ लेकर छिंदवाड़ा विधायक को दूरबीन लेकर ढूंढने निकले हैं।अब काँग्रेस का परीवारवाद भी नही चलेगा।
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने यह भी कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री और छिंदवाड़ा विधायक कमलनाथ ने अपने मुख्यमंत्री काल मे भी छिंदवाड़ा की जनता का कोई भला नहीं कर पाए हैं । वे किसानों का 2 लाख तक का कर्ज माफ करने की घोषणा कर सरकार में आए थे। लेकिन किसानों का कर्ज माफ नहीं हुआ ।बेरोजगारों को 4 हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही थी बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया।इतना ही नहीं विधायक कमलनाथ छिंदवाड़ा विधानसभा के एक भी गांव में जनता के हाल – चाल से लेकर समस्या समाधान और विकास कार्यो को लेकर आज तक नहीं पहुंचे। छिंदवाड़ा की जनता की समस्या का निराकरण भाजपा के कार्यकर्ता कर रहे हैं। जबकि एक जनप्रतिनिधि होने के नाते कमलनाथ का फर्ज बनता है कि जनता की समस्या का निराकरण करें,सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाएं। सिर्फ भाजपा की केंद्र सरकार और राज्य सरकार की जनहितकारी योजनाओं का लाभ जनता को मिल रहा है। इसके अतिरिक्त विधायक रहते हैं कमलनाथ कोई भी काम नहीं कर रहे हैं। यह सिर्फ झूठे वादे करके दोबारा सरकार में आना चाहते हैं। लेकिन जनता इनकी कलाकारी समझ चुकी है। यह नारी सम्मान योजना की बात कर रहे हैं लेकिन उन्होंने अपनी ही पत्नी अलका नाथ जी को सांसद पद से हटाकर नारी का अपमान किया था। इन्होंने मीना राय को नगर पालिका छिन्दवाड़ा के अध्यक्ष पद से हटाकर नारी का अपमान किया था। उन्होंने कांता सदारंग को महापौर पद से हटाने की कोशिश की थी जो नारी का अपमान है।
पत्रकारवार्ता में भाजपा जिला कार्यालय मंत्री अलकेश लाम्बा,नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष विजय पांडे, मण्डल अध्यक्ष रोहित पोफली,अंकुर शुक्ला, जिला मीडिया प्रभारी संदीपसिंह चौहान, भरत घेई, बलराम साहू,माइकल पहाड़े, अरविंद राजपूत, युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष बिट्टू मण्डराह, अनुज मल्होत्रा,शैलेश, उपस्थित थे।