MP Election2023- छिन्दवाड़ा और पांढुर्ना में एस एस टी का एक्शन, 2 लाख 41 हजार का कैश सहित ढाई लाख के रेडीमेड गारमेंट जब्त
बड़चिचोली और सिंगोड़ी चेकपोस्ट पर कार्रवाई
♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
चुनाव आचार संहिता के लागू रहते आयोग की गठित एस एस टी स्टेटिक सर्विलांस टीम एक्शन में है। टीम ने कल “”पांढुर्ना” जिले की “बड़चिचोली” चेक पोस्ट पर एक कार चालक से नगद 1 लाख 48 हजार 500 और छिन्दवाड़ा की सिंगोड़ी चेकपोस्ट में एक कार चालक से 92 हजार 555 नगद और एक पिकउप वाहन से बिना बिल के ढाई लाख के रेडीमेड गारमेंट्स जब्त किए हैं। चुनाव को लेकर जिले भर में दर्जन भर से ज्यादा चेकपोस्ट बनाई गई है। इन चेकपोस्ट पर हर “आने- जाने” वाले वाहनों को चेक किया जा रहा है।
टी आई अमरवाड़ा राजेन्द्र धुर्वे ने बताया कि की SST टीम ने बैरियर सिंगोड़ी में शुभम यादव पिता अनिल यादव 19 साल निवासी नरसिंहपर नाका छिन्दवाड़ा से 92 हजार 535 नगद सहित पिकउप MP20-LA- 4533 में लदे मो. हमीद पिता मो. रियाज उम्र 40 निवासी सिंगोडी के लाए रेडीमेट कपड़ो के चार बंडल कीमत करीब 2लाख 50 हजार जब्त किए हैं। शुभम यादव रूपये की डीटेल और हमीद गारमेंट के बिल नही बता पाया था। टीम ने अनधिकृत सामग्री बतौर कैश और गारमेंट जब्त किए हैं।
इसी तरह पांढुर्ना की बड़चिचोली चेकपोस्ट में एस एस टी ने एक युवक के पास 1 लाख 48 से की नगद जब्त की है। युवक कार क्रमांक एम.पी. 48 – सीए – 1899 से नागपुर जा रहा था। चेकिंग में उसके पास यह नगद राशि मिली। राशि को लेकर युवक कोई भी संतुष्टिजनक जवाब पुलिस को नही दे पाया परिणाम स्वरूप राशि जब्त कर कार्रवाई की गई है।
परासिया चेकपोस्ट में बाइक की डिक्की से मिले 1 लाख 80 हजार..
एस एस टी ने परासिया चेक पॉइंट में भी करवाई की है। यहां एक बाइक सवार को चेक करने पर डिक्की में 1 लाख 80 हजार नगद बरामद किए गए हैं। थाना प्रभारी जगोतिन मसराम ने बताया कि एस एस टी प्वाइंट नाका में एक मोटर साइकिल की डिक्की की चेकिंग की गई तो डिक्की में 100रुपए की नोटो की गड्डी मिली जिनको गिना गया तो 1.80 लाख रुपए मिले जिसके संबंध में मोटर साइकिल चालक कोई दस्तावेज प्रस्तुत नही कर पाया परिणामस्वरूप एसएसटी टीम ने रक़म जब्त कर ली हैं।