ईनाम 50 हजार : छिंदवाड़ा में एम डी ड्रग और गांजा बुलाने वाले तीन फरार ड्रग पैडलर की पुलिस को तलाश
एस पी मनीष खत्री ने सूचना और सहयोग करने की ईनाम की घोषणा
♦छिंदवाड़ा मध्यप्रदेश –
छिंदवाड़ा सिटी में एम डी ड्रग और गांजा की खेप पकड़ने वाली कोतवाली पुलिस को तीन फरार ड्रग पैडलर की तलाश है। सप्लाई करने बाहर से छिन्दवाडा आए आरोपियों के मय माल के पकड़े जाने के बाद से ये तीनो फरार है। एस पी मनीष खत्री ने तीनों पर पचास हजार का ईनाम घोषित कर दिया है। इन फरार आरोपियों के खिलाफ अन्य थानों में भी अपराध दर्ज है। तीनो फरार आरोपी मुस्लिम है और इनमे एक महिला भी है।
कोतवाली पुलिस ने गत 6 अक्टूबर को छिंदवाड़ा सिटी में जेल बगीचा के पास रात करीब दस बजे आरोपी अजीत चौधरी एवं चित्रांश चौहान द्वारा 05 ग्राम 800 मिलीग्राम एम.डी.ड्रग्स पाउडर कीमती 17,400 रूपये आरोपी प्रियांशु एवं साहिल खान को बेचते पकड़ा था। जिनके विरूध्द अपराध क्रमांक 734/24 धारा 8,22,29 एन.डी.पी.एस. एक्ट दर्ज किया गया है। आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि वे ड्रग की सप्लाई छिंदवाड़ा सिटी में ही छापाखाना क्षेत्र की निवासी महिला रूकसाना और उसके पति आफताब उर्फ मुस्तफा को भी करते थे। आरोपियों के कथन के आधार पर दोनो को एम डी ड्रग प्रकरण में आरोपी बनाया गया है।
इस प्रकरण के बाद पुलिस ने जब हाल ही में 14 नवम्बर को थुनिया भांड के पास यू पी और छत्तीसगढ़ के दो आरोपी सहित जुन्नारदेव के चार आरोपी तीन कार सहित पकड़कर उनके पास से 44 किलो गांजा जब्त किया। तब आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे गांजा की सप्लाई एम डी ड्रग सप्लाई में शामिल रूकसाना और उसके पति आफताब उर्फ मुस्तफा के साथ ही सोहेल उर्फ चटाई पिता शाहिद खान उम्र 26 साल निवासी रेल्वे क्रॉसिंग के पास लालबाग को भी करते थे। इस मामले में 6 आरोपियों किशन सिंह मनोज पासवान सहित आदिल अली, हितेश विश्वकर्मा, हरिकृष्णा राय, अखिलेष रगडे के साथ ही छापाखाना निवासी रूकसाना और उसके पति आफताब उर्फ मुस्तफा सहित लालबाग रेलवे क्रासिंग निवासी सोहेल चटाई को भी आरोपी बनाया गया है।
छापाखाना निवासी मुस्लिम पति – पत्नी रुकसाना और आफताब उर्फ मुस्तफा एम डी ड्रग के साथ ही गांजा के अवैध धंधे से जुड़े हैं। उनके साथ लालबाग का युवक सोहेल चटाई भी है। तीनो शहर में घातक नशा परोसने का काम कर रहे हैं। पुलिस ने जब 6 अक्टूबर को एम डी ड्रग की खेप पकड़ी तब आरोपियों के पकड़े जाने के बाद से ही तीनो शहर से फरार हो गए हैं। आरोपियों की तलाश, पतासाजी, गिरफ्तारी के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है।
इन दोनों घातक मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एस पी मनीष खत्री ने जनसहयोग से पतासाजी के लिए तीनो आरोपियों पर 50 हजार का ईनाम घोषित कर दिया है। इसमें अपराध क्रमांक 752/24 धारा 8,20,29 एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रकरण में फरार आरोपी रुकसाना और आफताब पर 10 – 10 हजार और अपराध क्रमांक 752/24 धारा 8,20,29 एन.डी.पी.एस. एक्ट में फरार रुकसाना ,आफताब और सोहेल चटाई पर 10 – 10 हजार इस तरह तीन आरोपियों की पतासाजी में सहयोग के लिए 50 हजार का ईनाम देने की घोषणा करने के साथ ही आरोपियों के फोटो भी जारी कर दिए हैं।
एस पी मनीष खत्री ने पुलिस रेग्युलेशन के पैरा क्रमांक 80 (बी) (1) में निहित प्रावधानों में ईनाम की यह घोषणा की हैं। जो कोई व्यक्ति उपरोक्त फरार आरोपियों की सूचना देगा, जिससे फरार आरोपियों की पहचान हो सके, फरार आरोपियों की गिरफ्तारी कराएगा या गिरफ्तारी में मदद करेगा, ऐसे व्यक्ति को अंकित पुरुस्कार राशि से पुरुष्कृत किया जावेगा। सूचनाकर्ता का नाम पूर्णतः गोपनीय रखा जावेगा ।