छिन्दवाड़ा – छिन्दवाड़ा चांद का लालगांव कल शनिवार महाशिवरात्रि के दिन मिनी पाकिस्तान बन गया था यहां ग्रामीणों द्वारा महाशिवरात्रि पर निकाली गई शोभा यात्रा के मस्जिद मोहल्ला पहुंचने पर कुछ मुस्लिम युवकों ने डी जे वाहन रोककर विवाद किया था जिसके बाद गांव में हिन्दू -मुस्लिम तनाव और विवाद खड़ा हो गया था यह तनाव पुलिस प्रशासन को भी भारी पड़ गया था पुलिस को तत्काल ही यहां फ़ोर्स भेजकर माहौल बिगड़ने से रोकने सख्त कदम उठाने पड़े थे खबर पर चौरई के पूर्व विधायक रमेश दुबे ने लालगांव पहुंचकर बैठक की थी और रविवार को गांव में पूरे उत्साह के साथ भगवान शिव की शोभा यात्रा निकालने का सार्वजनिक निर्णय लिया था विवाद करने वाले मुस्लिम युवकों के खिलाफ आयोजन समिति के सदस्यों ने चांद थाना में नामजद शिकायत की थी जिस पर पुलिस ने आठ युवकों पर आपराधिक मामला दर्ज कर उन्हें कल रात तक ही हिरासत में ले लिया था
रविवार को लालगांव में समीति के सदस्यों ने धूम – धाम से भगवान भोलेनाथ की शोभा यात्रा निकाली जिसमे हजारो की संख्या में सनातनी शामिल हुए इस दौरान गांव में जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव उइके पुलिस बल सहित करीब दर्जन भर थानों के टी आई ,तीन ,-तीन एस डी ओ पी सहित रिजर्व फ़ोर्स तैनात रहा इस दौरान लाल गांव भगवा झंडों से लाल नजर आया प्रशासन ने गांव की शांति के लिए निर्णय लिया कि साम्प्रदायिक तनाव पैदा करने वाले तत्वों को बख्शा नही जाएगा
इन युवकों के खिलाफ कार्रवाई
चांद थाना पुलिस ने महाशिवरात्रि शोभा यात्रा के दौरान तनाव करने वाले युवक लालगांव के निवासी अरशद खान ,राशिद खान अनवर खान ,इमरान खान ,फजल खान ,रिजवान खान ,जाहिद अली और ताहिर खान के खिलाफ धारा 341,294 323,506,147 भादवि में अपराध दर्ज कर आरोपियों को हिरासत में लिया है आरोपियों ने शोभा यात्रा के दौरान डी जे वाहन के चालक अजय नागवंशी योगेश पाल सहित अन्य युवकों के साथ गाली -गलौच मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी थी कार्रवाई के बाद गांव के हालात नियंत्रण में हैं वही डी जे बैंड बाजा और भगवा ध्वजों के साथ फिर से शोभा यात्रा निकाली गई है