Aakash BYJU’S : CBSE 10th में छिन्दवाड़ा के 7 छात्र – छात्राओं ने हासिल किए 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक
भारत का अग्रणी परीक्षा तैयारी संस्थान है आकाश बायजूस

♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
छिंदवाड़ा के आकाश बायजूस की 10वीं कक्षा के 7
छात्रों ने सीबीएसई 2023 की परीक्षा में 90% और उससे अधिक अंक हासिल किए है। आकाश बायजूस, भारत का अग्रणी परीक्षा तैयारी संस्थान है।
संस्थान ने छिन्दवाड़ा ब्रांच के 10वीं कक्षा के 7 छात्रों की असाधारण शैक्षणिक उपलब्धि की घोषणा करते हुए बताया कि दसवीं कक्षा के केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) परीक्षा 2023 में
90 प्रतिशत और उससे अधिक अंक हासिल करने वाले छात्र – छात्राओं में पार्थ अग्रवाल ने 96.2, प्रियांशु विश्वकर्मा और श्रेया महोरे ने 94 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल किए हैं।
छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों की समृद्ध सलाह और मार्गदर्शन को दिया है।
उन्होंने कोचिंग प्रदान करने के लिए संस्थान के प्रति आभार व्यक्त किया है जिससे उन्हें कम समय में
कठिन अवधारणाओं को समझने में मदद मिली है।
परिणामों पर टिप्पणी करते हुए आकाश BYJU’S के क्षेत्रीय निदेशक डॉ एचआर राव ने छात्रों को
उनकी उत्कृष्ट उपलब्धि पर बधाई दी और कहा कि “हमें अपने छात्रों की उपलब्धियों पर गर्व है।
उनकी सफलता संस्थान की कड़ी मेहनत, प्रभावी पाठ्यक्रम और हमारे छात्रों के प्रति प्रतिबद्धता
का प्रमाण है।
आकाश बायजू के स्कूल-एकीकृत कार्यक्रम छात्रों को पाठ्यक्रम पर बने रहने और स्कूल और उसके
बाद अकादमिक सफलता प्राप्त करने में मदद करते हैं। संस्थान की केंद्रीकृत राष्ट्रीय शैक्षणिक टीम
(एनएटी) कार्यक्रमों के लिए पाठ्यक्रम और सामग्री तैयार करती है, जो छात्रों को स्पष्टता प्रदान
करती है। NAT भी संकाय सदस्यों को प्रशिक्षित करता है और निगरानी करता है कि वे प्रशिक्षण
कैसे देते हैं। वर्षों से, आकाश बायजू के छात्रों ने विभिन्न मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं के साथ-साथ एनटीएसई, केवीपीवाई और ओलंपियाड जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता का रिकॉर्ड बनाए रखा है।
About Aakash BYJU’S
Aakash BYJU’S provides comprehensive test preparatory services for students preparing for Medical
(NEET) and Engineering Entrance Examinations (JEE), School/Board Exams and Competitive Exams such
as NTSE, KVPY, and Olympiads. The “Aakash BYJU’S” brand is associated with quality coaching and a
proven student selection track record in various Medical (NEET) and JEE/Engineering Entrance
Examinations, Scholarship exams & Olympiads.
With over 34 years of operational experience in the test preparatory industry, the company has a large
number of selections in Medical & Engineering Entrance Exams and several Foundation level Scholarship
exams/Olympiads, a pan India network of 325+ Aakash BYJU’S Centers (including franchisee), and an
annual student count of more than 3,30,000.
The AakashBYJU’S group has investments from Think & Learn Pvt. Ltd (BYJU’S) as well as by the world's
largest Private Equity firm Blackstone.
www.aakash.ac.in
for more information, please contact:
Neelesh Jayant
9990599429