छिन्दवाड़ा में सनसनी :हवस के हैवान ने सात साल की मासूम के साथ किया दुष्कर्म और फिर हत्या, शव को बोरी में बंद कर नदी किनारे गाड़ा
आरोपी था मासूम के मामा का लड़का, पुलिस ने किया अरेस्ट
♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
छिन्दवाड़ा जिले के थाना जुन्नारदेव के ग्राम खैरवानी में हवस के हैवान ने सात साल की मासूम को पहले अपनी हवस का शिकार बनाया और फिर उसकी हत्या कर शव नदी किनारे गाड़कर फरार हो गया। मासूम के माता – पिता तो यही समझते रहे कि उनकी पुत्री खो गई या कही चली गई है लेकिन जब वह घर नही लौटी तो जुन्नारदेव थाना पहुंचकर मासूम की माँ सहजवती ने अपने गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने जब मामले में पता साजी की तो पता चला कि घर पर मासूम के मामा का लड़का संदेश पन्द्राम भी था जो मासूम की गुमशुदगी के बाद से गायब था। पुलिस ने दूसरे दिन ही 6 मार्च को जब पन्द्राम को थाने लाकर पूछताछ की तो इस सनसनीखेज कांड का खुलासा हुआ है।
जुनारदेव एस डी ओ पी के के अवस्थी और टी आई राकेश बघेल ने बताया कि गत 5 मार्च की दोपहर में मासूम के माता – पिता मजदूरी करने खेत चले गए थे। घर पर मासूम और मामा का लड़का था। लड़के ने दोपहर करीब दो बजे मासूम के साथ जबरदस्ती की अपनी हवस का शिकार बनाया। इस पर मासूम ने विरोध किया और शाम को मा के घर आने पर सब कुछ बताने को कहा फिर क्या था आरोपी ने अपना अपराध छिपाने के लिए पहले उसका गला घोंटा और फिर कुल्हाड़ी मारकर उसकी हत्या कर दी। आरोपी ने शव को बोरी में बंद कर घर के पिछवाड़े में रख दिया था और देर रात नदी किनारे गांव को श्मशान भूमि में गाड़ने के बाद फरार हो गया था।
पुलिस पूछताछ में खुलासे के बाद पुलिस ने मौके पर जाकर मासूम का शव बरामद किया है। साथ ही हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली है। इस केस में आरोपी की उम्र 19 साल और मासूम मात्र सात साल की है। पुलिस को भी इस बात का अंदाजा नही था कि गुमशुदगी के पीछे इतना बड़ा कांड हो सकता है। पुलिस आरोपी को घटना स्थल पर साथ ले गई थी और उसके बताए स्थान पर खुदाई कर मासूम का शव बरामद किया है। इस कांड ने पूरे गांव में सनसनी फैला दी है। पुलिस ने आरोपी पन्द्राम के खिलाफ पॉक्सो एक्ट, हत्या सहित अन्य धाराओं में अपराध दर्ज कर उसे अरेस्ट कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।