छिंदवाड़ा में हवस के हैवान : युवती को बेहोश कर तीन युवकों ने किया गैंगरेप , बीमा एजेंट है युवती, पालिसी लेने के बहाने बुलाया था घर
कुंडीपुरा पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ अपराध दर्ज कर भेजा जेल

♦छिंदवाड़ा मध्यप्रदेश-
छिंदवाड़ा में हवस के तीन हैवानो ने एक 23 वर्ष की युवती को बेहोश कर उसके साथ गैंगरेप किया। युवती की रिपोर्ट पर कुंडीपूरा पुलिस ने रेप का प्रकरण दर्ज कर युवको को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जिला जेल भेज दिया गया है। युवती एक निजी बीमा कंपनी की बीमा एजेंट है। युवको ने प्लानिग कर युवती को बीमा पालिसी लेने के बहाने अपने घर बुलाया था और फिर रेप को अंजाम दिया। बीमा एजेंट युवती को कल्पना भी नही थी कि उसके साथ ऐसा हो सकता हैं।
घटना के सबन्ध में मिली जानकारी के अनुसार युवती बीमा पालिसी के लिए अपने मोबाइल से लोगो को फोन कर पालिसी के बारे में बताती थी। फोन पर स्वीकृति मिलने पर वह बीमा के संभावित ग्राहकों से मिलती थी। युवती का फोन इन युवकों के पास भी आया था। तीनो युवक छिंदवाड़ा के खापाभाट के एकता परिसर में किराए के मकान में रहते थे। युवको ने इस युवती को बीमा पालिसी लेने का प्रलोभन देकर अपने घर खापाभाट बुला लिया।
युवती शाम – शाम को युवको के घर पहुंच गई कि पालिसी का टारगेट पूरा होगा। घर पहुंचने पर युवको ने युवती को कोल्ड ड्रिंक ऑफर की जिसमे नींद की गोलियां मिला दी। ड्रिंक लेने के बाद युवती बेहोशी में चली गई। फिर क्या था युवको ने उसे बेडरूम में सुला दिया और फिर बेहोशी की अवस्था मे ही बारी – बारी से अपनी हवस उतारी।
रात करीब एक बजे युवती नींद की गोली के असर से बाहर आई तो अपने आप को बेडरूम में पाकर घबरा गई। उसने युवको से बहस की। तीनो युवको ने उसे भगा दिया। देर रात युवती अपने घर पहुंची और परिजनों को पूरी बात बताई। परिजन युवती को लेकर रात में ही थाना कुंडीपुरा पहुंचे। पुलिस ने युवती के बयान लिए है। बयान में युवती ने पुलिस को बताया कि 7 अगस्त की शाम को प्रणय भानु मिश्रा और हिमांशु गोहिया ने उसे पॉलिसी समझाने के घर बुलाया था। घर पहुंचने पर, उसे सूरज साहू और हिमांशु गोहिया ने कोल्ड ड्रिंक पिलाकर बेहोश कर दिया था । इसके बाद बैडरूम में ले जाकर तीनो ने बेहोशी में बलात्कार किया। रात एक बजे होश में आने पर जान से मारने की धमकी दी।
कुंडीपुरा पुलिस ने आरोपी युवको प्रणय भानु मिश्रा हिमांशु गोहिया और सूरज साहू के खिलाफ धारा 70 (1), 127 (2), 351(2) (गैंगरेप), (धमकी) भारतीय न्याय संहिता तहत मामला दर्ज कर तीनो युवको को अरेस्ट कर कोर्ट में पेश किया जहां से युवको को जिला जेल भेज दिया गया है।