छिन्दवाड़ा में नेता “अमीर” जनता “गरीब”, कमलनाथ 9 बार के सांसद फिर भी छिन्दवाड़ा की 70 प्रतिशत आबादी गरीबी रेखा के नीचे
छिन्दवाड़ा के प्रबुद्ध जन सम्मेलन में युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के बड़े बयान

♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
कांग्रेस के नेता “मलिकार्जुन खड़गे” हो या “कमलनाथ” दोनो ने “परिवारवाद” को बढ़ावा दिया है।जैसे कमलनाथ ने छिन्दवाड़ा में किया वैसा ही मल्लिकार्जुन खड़गे ने कर्नाटक के गुलबर्गा में किया है। खास बात यह है कि विकास ना गुलबर्गा में हुआ न ही छिन्दवाड़ा में । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब जल जीवन मिशन लागू किया तब “गुलबर्गा” की 60 प्रतिशत आबादी तक पानी पहुंच पाया है। यही हाल छिन्दवाड़ा का है। यहां की 70 प्रतिशत आबादी गरीबी रेखा के नीचे है। यहां नेता “अमीर”और जनता “गरीब” है। 50 साल से एक ही परिवार सत्ता भोग रहा है। ये गर्व की नही शर्म की बात है। यह बात “कर्नाटक” राज्य के “बैंगलौर” से सांसद और भाजपा में युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष “तेजस्वी सूर्या” ने सोमवार को छिन्दवाड़ा में आयोजित “प्रबुद्ध जन सम्मेलन में “प्रबुद्ध जनों को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि लगातार 9 -9 बार सांसद रहकर छिन्दवाड़ा की जनरेशन के साथ “कमलनाथ” ने अन्याय किया है। इससे दूसरे लोगो को राजनीति में मौका ही नही मिल पाया। दोनो ने आम कार्यकर्ता ने अपने परिवार को ही आगे बढ़ाया है। परिवारवाद को बढ़ावा दिया है। मलिकार्जुन खड़गे भी 9 बार के सांसद हैं लेकिन गुलबर्गा में सड़क, स्कूल टॉयलेट गरीबो के आवास तक नही बनवा पाए। मोदी सरकार के आने पर यहां पिछले 9 साल से कार्य हो रहे हैं। यह बात छिन्दवाड़ा की जनता को समझना होगा। यहां भाजपा में सामान्य कार्यकर्ता “विवेक बंटी साहू” को चुनाव लड़ने और “जनप्रतिनिधि” बनने का मौका मिलता है, लेकिन कांग्रेस पार्टी में जनप्रतिनिधि बनना है तो आपको “कमलनाथ का बेटा ही होना चाहिए। ये परिवार वाद कांग्रेस पार्टी की पहचान है, और ये भाजपा की संस्कृति और कांग्रेस की संस्कृति के बीच का फर्क है। जो छिन्दवाड़ा में साफ नजर आता है।
सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा कि 20 साल पहले का मध्यप्रदेश और और आज के मध्यप्रदेश के फर्क को आप अनुभव कर सकते हैं। पहले मध्यप्रदेश के सैकड़ो युवा पढ़ाई के लिए ” बंगलौर आते थे अब हायर एजुकेशन मध्यप्रदेश में ही है। मध्यप्रदेश में इन बीस सालों में शिक्षा, कृषि एग्रो, सड़क, रेलवे एयरपोर्ट, मेट्रो ,उद्योग, हाइवे, एक्सप्रेसवे, स्पोर्ट, कालेज,रिफायनरी गरीब कल्याण सहित अनेक क्षेत्रों में मध्यप्रदेश “पावर हाउस” है। शिवराज सरकार की गरीब और महिला कल्याण की योजनाएं दूसरे राज्यो के लिए “उदाहरण” है। मध्यप्रदेश में तीन हजार से ज्यादा स्टार्टअप है। जबलपुर एयरपोर्ट प्रदेश का तीसरा बड़ा एयरपोर्ट है। आज मध्यप्रदेश देश की दसवीं बड़ी आर्थिक शक्ति है। भारत को तीसरी आर्थिक महा शक्ति बनाने में मध्यप्रदेश का बड़ा योगदान होगा।
कर्नाटक में सरकार में आते ही कांग्रेस ने बंन्द की योजनाएं, शुरू किया तुष्टीकरण
कर्नाटक में चार माह पहले आई कांग्रेस सरकार को लेकर उन्होंने कहा कि ” गारंटी” वाले झूठे वादों से जनता को भृमित कर कांग्रेस ने यहां सरकार बनाई है। सरकार में आते ही कांग्रेस ने भाजपा सरकार की कल्याणकारी योजनाएं बंन्द कर दी है।कांग्रेस ने पहला काम किसानों को सम्मान निधि में मिलने वाले राज्य सरकार के चार हजार रुपए देने बंन्द कर दिए। इस राशि को उन्होंने मुसलमानों को स्कालरशिप में कन्वर्ट कर दिया है। कांग्रेस ने यहां अपना तुष्टिकरण का चेहरा उजागर किया है यही कांग्रेस का असली चरित्र है। कांग्रेस ने यहां आयुष्मान योजना बंन्द कर दी मेट्रो प्रोजेक्ट बंन्द कर दिया है उज्ज्वल बंन्द कर दी यहां लोगो को हिन्दू- मुस्लिम में बांटकर राजनीति की जा रही है।
उन्होंने केंद्र की “मोदी” और मध्यप्रदेश की “शिवराज” सरकार की उपलब्धियों को रखते हुए कहा कि मोदी जी ने 9 साल में देश के 14 करोड़ परिवारों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला है लेकिन यहां छिन्दवाड़ा में 70 प्रतिशत आबादी गरीबी रेखा के नीचे है। 9 बार सांसद और केंद्र में मंन्त्री रहकर भी छिन्दवाड़ा के हाल क्या है। हमे “कमलनाथ” को नही ‘कमलफूल” को लाना होगा। सम्मेलन को मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार और भाजपा के जिला अध्यक्ष विवेक साहू बंटी ने भी संबोधित किया। सम्मेलन में छिन्दवाड़ा के सभी समाजो के प्रतिनिधि, सेवाभावी धार्मिक सामाजिक , स्वयंसेवी संगठनों के अध्यक्ष, महिला संगठन सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।
छिन्दवाड़ा युवा मोर्चा ने इमलीखेड़ा से रैली निकालकर किया स्वागत
भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष “तेजस्वी सूर्या ” के नगर आगमन पर छिन्दवाड़ा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष “योगेंद्र प्रताप राणा” के नेतॄव में युवा मोर्चा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओ ने इमलीखेड़ा से रैली निकालकर उनकी भव्य अगवानी की। कार और बाइको के साथ रैली के साथ उनका नगर प्रवेश कराया गया। मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने यहां फव्वारा चौक पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद मोर्चा के अध्यक्ष पूजा लॉन में “प्रबुुुध्दजन” सम्मेलन में पहुंचे और सभी पर फूल बरसाकर स्वागत करने के बाद सम्मेलन को संबोधित किया। इस अवसर पर भाजयुमो के राष्ट्रीय महामंत्री रोहित चहल,भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार ,भाजपा ज़िला अध्यक्ष विवेक साहू ,भाजयुमो ज़िला अध्यक्ष योगेन्द्र प्रताप राणा सहित भाजयुमो के जिला पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।