Chhindwara Crime – छिन्दवाड़ा के रॉयल चौक क्षेत्र में युवती ने अचानक कर ली आत्महत्या, हाथ की नस काटी और सल्फास भी खाया
घर पर ही हो गई थी मौत, कोतवाली पुलिस कर रही जांच

♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
छिन्दवाड़ा सिटी के रॉयल चौक क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने अपने घर मे दोनों हाथ की नस काट ली और सल्फास भी खा लिया। इससे पहले की परिवारजन कुछ समझ पाते युवती की मौत हो चुकी थी। युवती ने अचानक ही यह कदम उठाया। दोपहर के दो बजे तक बिल्कुल ठीक थी। आज सोमवार का उसने व्रत भी रखा था कि अचानक जाने ऐसा क्या हुआ कि उसने आत्महत्या जैसा घातक कदम उठा लिया। यह बात उसके परिवार के सदस्य भी नही समझ पा रहे हैं। परिवार जन तत्काल ही युवती को जिला चिकित्सालय लाए थे जहां डॉक्टर्स ने युवती को मृत घोषित कर दिया। कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।
जानकारी के अनुसार रॉयल चौक निवासी छोटू यादव की 23 वर्षीय पुत्री पायल यादव रोजमरा की तरह ठीक थी। सोमवार को व्रत भी रखा था। वह कपड़े की एक दुकान में सेल्स गर्ल भी थी। घर पर अकेली थी माँ मोहल्ले में किसी के घर गई थी पिता छोटू यादव भी काम पर चले गए थे। इस दौरान पायल ने घर पर अचानक ही अपने दोनों हाथ की नस काट ली और सल्फास भी खा लिया था। जब उसकी माँ घर लौटी तो उसकी हालत देखकर आवक रह गई। उसके रोने – चिल्लाने पर लोगो को पता चला तो आस – पड़ोस के लोग पहुंचे और पायल को तत्काल ही जिला चिकित्साकय ले गए। जहां डॉक्टर्स ने पायल को मृत घोषित कर दिया।
घटना की खबर पर पर कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है। पुलिस ने पायल के घर का भी मुआयना कर घटना स्थल की जांच की और पायल का मोबाइल जब्त जर लिया है। बताया गया कि मोबाइल पर किसी से उसकी बात हुई थी जिसके बाद उसने यह कदम उठाया था। मामला प्रेम प्रसंग का भी हो सकता है। फिलहाल उसके परिजन कुछ कहने की स्थिति में नही है।
पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद पायल का शव परिजनों के हवाले कर दिया है। शाम को स्थानीय मोक्षधाम में उसका अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस का कहना है कि अभी मामला जांच में है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।