छिन्दवाड़ा का दिल्ली पब्लिक स्कूल : हर साल शत – प्रतिशत परिणाम के साथ सफलता के शिखर पर
दसवीं में सूर्यांश जैन और बारहवी में दीक्षा झरबड़े टॉपर

♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
छिन्दवाड़ा जिला मुख्यालय के इमलीखेड़ा में स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल “डीपीएस’ हर साल शत – प्रतिशत परीक्षा परिणाम के साथ सर्वश्रेष्ठ स्कूल है। सी बी एस ई पाठ्यक्रम के घोषित परीक्षा परिणाम में इस साल भी स्कूल का कक्षा दसवीं और बारहवीं का परिणाम सौ प्रतिशत रहा है। 80 प्रतिशत छात्र – छात्राएं प्रथम श्रेणी में है। स्कूल में ऐसे टॉपर्स की भी कमी नही है। जिनके अंक 90 प्रतिशत के पार है। कुछ छात्र – छात्राओं ने तो अपने विषयो में 100 में से 100 अंक तक हासिल किए हैं।
दिल्ली पब्लिक स्कूल के 10वीं और 12 वीं के घोषित परीक्षा परिणामो ने एक बार फिर स्कूल प्रबंधन को हर्षित और गर्वित किया है। परिणामो ने साबित कर दिया है कि “डी पी एस ” सफलता के शिखर पर है। स्कूल के हायर सेकेंडरी 12 वी कक्षा की विषयो की फेकल्टी में आर्ट्स, कामर्स , विज्ञान और गणित संकाय में 80 प्रतिशत विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की है।
कक्षा 10वीं में सूर्यांश प्रदीप जैन ने 98.2 प्रतिशत अंक अर्जित कर सर्वोच्च स्थान के साथ स्टूडेंट आफ द ईयर का खिताब पाया है। पीयूष ने 96.2 प्रतिशत, अवधूत ठाकुर ने 94.6 प्रतिशत, श्रीनित चौधरी ने 94 प्रतिशत, शौर्या दुबे ने 93 प्रतिशत अंक अर्जित कर प्रमाणित किया है कि “डी पी एस ” नाम है उस स्कूल का जहां “डिप्साइट” बनना विद्यार्थियों के भविष्य से जुड़ा है। स्कूल प्रबंधन स्कूल में पढ़ाई के साथ विद्यार्थियों को बेहतर भविष्य के लिए तैयार करता है। साथ ही उनके व्यक्तित्व और कैरियर को भी आकार देने में सक्षमता का परिचय देता है।
स्कूल का 12वीं कक्षा के परिणाम में भी सभी संकाय के विद्यार्थियों ने बड़ी सफलता पाई है। कला संकाय में दीक्षा झरबड़े अव्वल रही है। उन्हें 92.4 प्रतिशत अंक मिले है। वाणिज्य संकाय में आदित्य रघुवंशी ने 90 प्रतिशत और शुभम पाल ने 90.4 प्रतिशत अंक अर्जित कर स्कूल को गौरान्वित किया है।
छिन्दवाड़ा का दिल्ली पब्लिक स्कूल करीब 10 एकड़ क्षेत्रफल में फैला है। स्कूल बिल्डिंग की अपनी अलग पहचान है। नर्सरी से 12 वी तक यहां डेढ़ हजार से ज्यादा छात्र – छात्राएं अध्ययन करते हैं। सी बी एस ई के शैक्षणिक और पाठ्येतर प्रदर्शन के कारण स्कूल को जिले के प्राइवेट स्कूलों में सर्वश्रेष्ठ माना जाता है।
दिल्ली पब्लिक स्कूल सोसाइटी नई दिल्ली के माध्यम से संचालित होता है। सीबीएसई संबद्ध है। स्कूल एक अंतरराष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य और व्यापक शिक्षा प्रदान करने के लिए समर्पित है। जो अध्ययनरत छात्र- छात्राओं के भविष्य को कैरियर मार्गदर्शन के साथ तैयार करता है। करीब डेढ़ दशक पहले जिले के कार्पोरेट जगत की बड़े व्यवसायी और स्कूल की छिन्दवाड़ा ब्रांच के सी एम डी वीरेंद्र सतीजा ने इमलीखेड़ा स्थित अपनी जमीन पर इसकी शुरुआत कर छिन्दवाड़ा में अंतराष्ट्रीय मानक की शिक्षा का यह संस्थान छिन्दवाड़ा को समर्पित किया है।
डीपीएस में छात्र – छात्राओं के शैक्षणिक विकास के लिए नवाचार सहित अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ एक विशाल परिसर है। भव्य सुविधायुक्त बिल्डिंग ,खेल परिसर ,हॉस्टल, प्रयोगशाला, लायब्रेरी,सभागार, संगीत, बस सुविधा, कैरियर मार्गदर्शन के साथ विशेषज्ञ टीम का बड़ा नेट वर्क है। स्कूल में प्रवेश प्रक्रिया सुव्यवस्थित और पारदर्शी है, जो सभी आवेदकों को समान अवसर प्रदान करती है। नए सत्र के लिए स्कूल में प्रवेश सत्र चल रहा है। यदि आप अपने बच्चे के बेहतर भविष्य के लिए चिंतित हैं तो फिर “डी पी एस” से संपर्क में किस बात की देरी है..Contact – DPS Chhindwada +919425146722